उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: सर्राफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, हमलावर ने किया सुसाइड - अलीगढ़ में सर्राफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या

यूपी के अलीगढ़ में एक हमलावर ने एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद हमलावर ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई.

Etv
सर्राफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Mar 8, 2020, 5:01 AM IST

अलीगढ़:थाना गांधी पार्क इलाके की प्रीमियर नगर पॉश कॉलोनी में एक हमलावर ने घर में घुसकर सर्राफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों ने जब उसे पकड़ने के लिये घेर लिया तो आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन घर में लगे इलेक्ट्रॉनिक गेट के चलते खुद को घिरता देख हमलावर ने अपने-आपको गोली मार ली. इस घटना में हमलावर और सर्राफा कारोबारी दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक जांच शुरू करते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

सर्राफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या.

परिजनों के मुताबिक स्वप्निल और मृतक हमलावर सलीम बर्नी दोनों एक कमरे में बातें कर रहे थे. उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी तो वह सभी कमरे की ओर दौड़े. कमरे में स्वप्निल घायल पड़ा हुआ था. सलीम के हाथों में पिस्टल थी. परिजनों ने सलीम को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भगाने लगा. लेकिन घर का दरवाजा इलेक्ट्रॉनिक होने के कारण वह भागने में असफल रहा. सलीम ने खुद को घिरता देख खुद को गोली मार ली. मौके पर ही सलीम की मौत हो गई. घायल स्वप्निल को मेडिकल इलाज के लिये भेजा गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ एसएसपी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें:-अमावस जिंदगी के अंधेरे से निकली उषा हुई सुर्ख लाल, डरती हैं बदनीयत आंखें

एसएसपी मुनिराज के मुताविक जुटाई गई जानकारी में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी सलीम बर्नी का स्वपलीन वार्ष्णेय से 15-17 लाख रुपये का लेनदेन चल रहा था. वहीं एक दिन पहले थाना सिविल लाइन इलाके के जोहराबाग में रेडीमेड कपड़ा कारोबारी अकरम की भी मौत हुई थी. हत्या वाले मामले में भी पता चला है कि उससे भी सलीम बर्नी का 5 लाख रुपये का लेनदेन का विवाद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details