अलीगढ़:थाना गांधी पार्क इलाके की प्रीमियर नगर पॉश कॉलोनी में एक हमलावर ने घर में घुसकर सर्राफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों ने जब उसे पकड़ने के लिये घेर लिया तो आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन घर में लगे इलेक्ट्रॉनिक गेट के चलते खुद को घिरता देख हमलावर ने अपने-आपको गोली मार ली. इस घटना में हमलावर और सर्राफा कारोबारी दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक जांच शुरू करते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
परिजनों के मुताबिक स्वप्निल और मृतक हमलावर सलीम बर्नी दोनों एक कमरे में बातें कर रहे थे. उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी तो वह सभी कमरे की ओर दौड़े. कमरे में स्वप्निल घायल पड़ा हुआ था. सलीम के हाथों में पिस्टल थी. परिजनों ने सलीम को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भगाने लगा. लेकिन घर का दरवाजा इलेक्ट्रॉनिक होने के कारण वह भागने में असफल रहा. सलीम ने खुद को घिरता देख खुद को गोली मार ली. मौके पर ही सलीम की मौत हो गई. घायल स्वप्निल को मेडिकल इलाज के लिये भेजा गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ एसएसपी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं.