अलीगढ़:जिले में प्रेम प्रसंग में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सोमवार को महिला के घर में ही अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मृतक राम खिलाड़ी का गांव की महिला के साथ प्रेम संबंध था. वहीं, महिला के परिजनों ने देर रात पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद से महिला और उसके परिजन फरार हैं.
थाना विजयगढ़ क्षेत्र में 50 वर्षीय राम खिलाड़ी का गांव के ही शिवदयाल के घर आना-जाना रहता था. वहीं, शिवदयाल की पत्नी से प्रेम प्रसंग हो गया. अक्सर दोनों का मिलना-जुलना रहता था. रविवार देर रात राम खिलाड़ी शिवदयाल के घर ही गया था. इस दौरान शिवदयाल और उसके बेटों ने राम खिलाड़ी से मारपीट शुरू कर दी. मौके पर राम खिलाड़ी का भाई कालीचरण बचाने गया तो उसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. वहीं, सोमवार सुबह राम खिलाड़ी को इतना पीटा कि उसकी जान निकल गई. राम खिलाड़ी का शव शिवदयाल की झोपड़ी में पड़ा मिला. मृतक के भाई कालीचरण ने भूरी सिंह, भोले शंकर, नहना पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के भाई कालीचरण ने थाना विजयगढ़ में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.