उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: चचेरे भाई ने की चाकुओं से गोदकर हत्या, जमीन विवाद ने ली जान - aligarh today news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रिश्ते के चचेरे भाई ने युवक की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई है. क्योंकि जमीन के बंटवारे को लेकर काफी दिनों से परिवार के बीच रंजिश चल रही थी. हत्या के संबंध में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

चचेरे भाई ने की चाकुओं से गोदकर हत्या.

By

Published : Oct 16, 2019, 10:59 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:15 PM IST

अलीगढ़: जमीन विवाद के चलते 18 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. रिश्ते के चचेरे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. क्योंकि जमीन के बंटवारे को लेकर काफी दिनों से परिवार के बीच रंजिश चल रही थी. लिहाजा हत्या के शक में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने देर रात्रि हत्या की बात स्वीकार की है. हत्यारोपियों की निशानदेही पर थाना हरदुआगंज क्षेत्र के एक गांव के पास से शव को बरामद किया गया.

चचेरे भाई ने की चाकुओं से गोदकर हत्या.

चचेरे भाई ने की हत्या

  • थाना मडराक कस्बे से रविवार को लापता युवक की हत्या कर दी गई.
  • मृतक युवक की हत्या उसके ही ताऊ के लड़के ने अपने साथियों के साथ मिलकर कराई थी.
  • पुलिस ने आरोपित और उसके तीन साथियों के निशानदेही पर शव को थाना हरदुआगंज क्षेत्र से बरामद किया.
  • रविवार दोपहर 18 वर्षीय युवक राघव का दोस्त लैपटॉप दिलाने के बहाने बुलाकर ले गया था. लेकिन शाम तक वह घर नहीं पहुंचा.
  • परिजन थाने में दोस्तों पर बेटे को गायब करने और हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी.
  • पुलिस जांच में मृतक के सगे ताऊ के बेटे सूरज पुत्र का नाम प्रकाश में आया. पुलिस ने सूरज से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल ली.

परिजनों ने एक तहरीर दिया था कि उनका लड़का नहीं मिल रहा है. उसमें सस्पेक्ट लोगों को बुलाकर पूछताछ की गई. पूछताछ में उन्होंने लड़के की हत्या स्वीकार कर लिया. उनकी निशानदेही पर डेड बॉडी बरामद कर ली गई है. विवेचना से हत्या का मोटिव पता चल पाएगा. इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-अरविंद कुमार, एसपी क्राइम

Last Updated : Oct 16, 2019, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details