अलीगढ़: जिले में कांग्रेस के बागी नेता इंजीनियर आगा यूनुस ने कहा है कि वे मुस्लिम हैं, इसलिए उन्हें कांग्रेस ने मेयर का टिकट नहीं दिया. सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच आगा यूनुस ने निर्दलीय ही महापौर पद के लिए नामांकन किया. इंजीनियर आगा यूनुस खान पिछले 22 सालों से कांग्रेस में दिन-रात जनता की समस्या के साथ खड़े रहते हैं. उन्होंने कहा कि 24 घंटे एक सेवक के रूप में काम किया.
उन्होंने कहा कि वे पार्टी के सम्मानित नेता राहुल, सोनिया, प्रियंका पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. लेकिन, कांग्रेस पार्टी के अंदर दलालों का अड्डा बन गया है. इसमें पार्टी के टिकट वितरण में जो शामिल होते हैं, वह अपनी ही राय शुमारी करते हैं. उन्होंने कहा कि उनका टिकट इसलिए काटा गया कि वे मुस्लिम हैं. उन्होंने कहा कि वे सभी धर्मों और जाति के लिए काम करते हैं. उन्होंने बताया कि डोरी नगर, शिवपुरी, रघुवीर पुरी, शक्तिनगर की एक-एक गलियां छानी हैं.
इंजीनियर आगा युनुस ने कहा कि चुनाव में टिकट वितरण प्रणाली में गैर कांग्रेसी लोग घुसे हुए हैं. जो पार्टी को गुमराह करते हैं और टिकट बेचने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर दलालों का अड्डा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि वे प्रियंका गांधी को पत्र लिखेंगे. कांग्रेस पार्टी मेरे बारे में जो फैसला करना चाहे करें.