उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव के रोड शो में जेसीबी पर सवार होकर पहुंचे सपा कार्यकर्ता, FIR दर्ज - Akhilesh Yadav roadshow

अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी ने रोड शो किया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव भी शामिल हुए. इस दौरान रोड शो में कार्यकर्ता जेसीबी पर सवार होकर शामिल हुए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 9, 2023, 12:46 PM IST

जेसीबी पर सवार होकर रोड शो में पहुंचे कार्यकर्ता

अलीगढ़ःनगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में रोड शो किया. इसमें जेसीबी शामिल करने को लेकर थाना सिविल लाइन पुलिस ने टीएसआई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया. रोड शो के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जेसीबी पर चढ़कर जूलूस में शामिल हुए थे. पुलिस ने समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी और जेसीबी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

एफआईआर दर्ज होने के बाद समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी ने कहा कि बीजेपी के लोग जबरदस्ती मुकदमा दर्ज करा रहे हैं. बुलडोजर या जेसीबी रास्ते में थी, जिस पर कोई कार्यकर्ता चढ़ गया और मेरे खिलाफ मुकदमा लिखा गया. उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष को दबाने का काम कर रही है. लेकिन, भाजपा जितने भी मुकदमे लिखाए, सपा के लोग संघर्ष करेंगे.

वहीं, पुलिस प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि यह मुकदमा प्रभारी निरीक्षक यातायात कमलेश कुमार की ओर से दर्ज कराया गया है. इसमें बताया गया है कि रोड शो की अनुमति समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषित ने ली थी. मगर अनुमति के विपरीत रोड शो में ट्रैक्टर नुमा जेसीबी शामिल थी. इसे चालक लापरवाही से चला रहा था. वहीं, ट्रैक्टर नुमा जेसीबी के पंजे पर कई युवक बैठे थे. जो किसी दुर्घटना का कारण बन सकता था. इसी के चलते संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. यह जेसीबी मशीन जमालपुर से पुरानी चुंगी के बीच देखी गयी थी. रोड शो में चुनाव आचार संहिता का भी खुला उल्लंघन किया गया.

ये भी पढ़ेःबागपत में चंद्रशेखर आजाद ने पीएम पर साधा निशाना, बोले- हमारा झंडा और डंडा दोनों मजबूत है

ABOUT THE AUTHOR

...view details