अलीगढ़ःनगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में रोड शो किया. इसमें जेसीबी शामिल करने को लेकर थाना सिविल लाइन पुलिस ने टीएसआई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया. रोड शो के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जेसीबी पर चढ़कर जूलूस में शामिल हुए थे. पुलिस ने समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी और जेसीबी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
एफआईआर दर्ज होने के बाद समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी ने कहा कि बीजेपी के लोग जबरदस्ती मुकदमा दर्ज करा रहे हैं. बुलडोजर या जेसीबी रास्ते में थी, जिस पर कोई कार्यकर्ता चढ़ गया और मेरे खिलाफ मुकदमा लिखा गया. उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष को दबाने का काम कर रही है. लेकिन, भाजपा जितने भी मुकदमे लिखाए, सपा के लोग संघर्ष करेंगे.