अलीगढ़: नगर निगम प्रशासन ने पिछले 25 वर्षो से सरकारी आवास पर कब्जा जमाएं रिटायर्ड इंजीनियर से मकान खाली करा लिया है. अधिशासी अभियंता रहे गयूर अहमद 1994-95 से नगर निगम में कार्यरत थे. तभी इनको लाल डिग्गी स्थित नगर निगम का सरकारी आवास अलॉट किया गया था.
दूसरे जिले में तबादला और रिटायरमेंट के बाद भी गयूर अहमद ने नगर निगम के सरकारी आवास पर कब्जा जमाए रखा. इतना ही नहीं इंजीनियर ने नजूल की जगह सरकारी निर्माण दिखा कर जमीन का बैनामा भी अपने नाम करा लिया था लेकिन गुरुवार को भारी फोर्स की मौजूदगी में निगम प्रशासन ने आवास को खाली कराया.
निगम आयुक्त एसपी पटेल के निर्देश पर 25 वर्ष से कब्जा जमाए इंजीनियर से लाल डिग्गी स्थित सरकारी मकान खाली करा लिया गया. सहायक नगर आयुक्त रोहित सिंह ने बताया कि शासकीय अभिलेखों के अनुसार गयूर अहमद जब नगर निगम अलीगढ़ में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत थे. उस समय उन्हें नगर निगम का यह सरकारी आवास आवंटित किया गया था. यहां से बरेली तबादला होने के बाद भी उन्होंने आवास को खाली नहीं किया था.