अलीगढ़: नगर निगम ने सड़क बनाते समय सरकारी हैंडपंप को बीच में ही छोड़ दिया था, ईटीवी भारत के खबर दिखाने के बाद नगर निगम का सोया हुआ सिस्टम जागा और बीच रोड पर लगा सरकारी हैंडपम्प हटवाया. हैंडपंप के हटने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.
दोदपुर रोड पर सिविल लाइन थाने से चंद कदमों की दूरी पर सड़क के बीच सरकारी हैंडपम्प लगा था. 12 फरवरी को ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाये जाने के बाद प्रशासन की नींद खुली और उन्होंने इस खराब पड़े सरकारी हैंडपंप को हटाया. स्थानीय लोगों को भी इस हैंडपंप के कारण परेशानी हो रही थी. आने जाने वाले कई लोग इससे चोटिल भी हुए थे.