अलीगढ़:एएमयू में इंजीनियरिंग की छात्रा को पीतल का हिजाब पहनाने की धमकी देने के मामले में छात्रा की मां ने कुलपति को पत्र लिखा है. उन्होंने बेटी की सुरक्षा की मांग की है. इस मामले में अभी तक छात्रा ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने वाले छात्र के खिलाफ शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. अब वहीं छात्रा की मां ने भी एएमयू में बेटी की सुरक्षा मांगी है.
AMU हिजाब प्रकरण: छात्रा की मां ने कुलपति को पत्र लिख सुरक्षा की लगाई गुहार - a letter to amu vc
एएमयू की छात्रा को पीतल का हिजाब पहनाने की धमकी देने के मामले में छात्रा की मां ने कुलपति को पत्र लिखा है. उन्होंने पांच बिंदुओं में अपनी बात रखी है, जिसमें पुत्री की सुरक्षा सहित अन्य बातों का उल्लेख है.
एएमयू कुलपति तारिक मंसूर को पत्र में छात्रा की मां ने लिखा है कि देश के किसी भी शिक्षण संस्थान में बेटियों के प्रति अपशब्द कहा जाना उचित नहीं है. यह मानसिकता समाज में स्वीकार नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कुलपति को लिखा है कि एएमयू की संस्कृति पुरानी और महान है, लेकिन कुछ भटके हुए युवक महान संस्कृति को भुलाकर असभ्यता का प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने पत्र में लिखा है कि बेटियों के साथ होने वाली प्रताड़ना को रोका जाए. इसको लेकर छात्रा की मां ने पांच बिंदुओं में अपनी बात रखी है, जिसमें पुत्री की सुरक्षा सहित अन्य बातों का उल्लेख है.
छात्रा की मां ने लिखा है कि रहबर दानिश नाम के एक छात्र ने असभ्य भाषा का प्रयोग किया है और विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया, जो ठीक नहीं है. रहबर दानिश बीआर्क प्रथम वर्ष का छात्र है, जो कि उनकी पुत्री को बदनाम करने का प्रयास किया है. उसके दोस्तों द्वारा भी ट्रोल किया गया. छात्रा की मां ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद देख लेने और जबरन हिजाब पहनाएं जाने की धमकी दी है. हालांकि यह मामला पुलिस और वूमेन सेल में चल रहा है. छात्रा की मां ने कहा है कि आरोपी के दोस्त और उससे जुड़े हुए छात्र बेटी को धमकाकर मानसिक रूप से उत्पीड़न कर रहे हैं.
छात्रा की अभिभावक (मां) ने कुलपति और प्राक्टर से मांग की है कि छात्रा की पढ़ाई ठीक से हो सके, इसके लिए उसे सुरक्षा दी जाए. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से निवेदन किया है कि ऐसे छात्रों को रोका जाए, जिससे इस तरह की प्रताड़ना अन्य किसी बेटी को न झेलनी पड़े.