अलीगढ़ः शहर के क्वार्सी थाना (quarsi police station) इलाके में स्थित एक निजी हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. हंगामे की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि घटना क्वार्सी थाना इलाके की है. मृतक महिला के पति राहुल का कहना है कि गुरुवार की शाम 7:30 बजे वह अपनी पत्नी को एडमिट करने के लिए अस्पताल में लाया था. जहां रिपोर्ट देखकर डॉक्टरों ने बोला कि नॉर्मल डिलीवरी रात में हो जाएगी लेकिन रात में डिलीवरी नहीं हुई. पूरी रात गुमराह किया गया.
अस्पताल में जच्चा बच्चा की मौत पर पति और सीओ जानकारी देते हुए यह भी पढ़ें-कानपुर: हड्डी रोग और न्यूरो सर्जन ने मरीजों का निःशुल्क किया चेकअप
मामले में सुबह इन्होंने कहा कि डिलीवरी की स्थिति गंभीर हो गई. बच्चे की कंडीशन खराब बताते हुए बच्चे को हमारे हाथ में थमाकर कहा कि इसको कहीं अच्छे हॉस्पिटल में ले जाओ. बच्चे की सुविधा यहां पर नहीं है. बच्चे को दूसरे हॉस्पिटल में लेकर गए तो वहां डॉक्टर कोशिश करने के बावजूद भी उसे नहीं बचा सके. वहां से बच्चे को लेकर यहां तक नहीं पहुंच पाए कि मुझे एंबुलेंस में पत्नी की लाश मिली. अस्पताल में पत्नी के बारे में मुझे कोई भी जानकारी नहीं दी गई.
मामले में सिविल लाइन सीओ श्वेताभ पांडेय (CO Shwetabh Pandey) ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवा नर्सिंग होम सुरेंद्र नगर क्षेत्र में रामघाट रोड पर एक सूचना प्राप्त हुई थी. इसमें एक महिला की प्रसव के दौरान पीडिता के साथ बच्चे की मौत हो गई थी. इसको लेकर परिजनों में काफी आक्रोश था, उनका आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा- बच्चा दोनों की मौत हुई है. इस संदर्भ में उनके द्वारा आक्रोश प्रकट किया गया था. उनके द्वारा तहरीर पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले, भारत के बुलंद हौंसले का हुंकार है विक्रांत