अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गर्ल्स स्कूल की सातवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा के पिता ने एसएसपी से मामले की लिखित शिकायत की, जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ.
दरअसल, पीड़ित छात्रा बन्नादेवी इलाके की रहने वाली है. उसका आरोप है कि बुधवार दोपहर को स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह साइकिल से घर लौट रही थी. तभी छात्रों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उससे छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. घटना से घबराई छात्रा ने अपने परिवार वालों को आपबीती बताई. इससे गुस्साए परिजनों ने छात्रा के साथी छात्रों को लेकर एसएसपी आवास पर शिकायत करने पहुंच गए. जिस पर एसएसपी आकाश कुलहरि ने सिविल लाइन थाना पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए थे.