अलीगढ़:जिले में एक डॉक्टर का काला कारनामा सामने आया है. जहां प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज कराने गई 20 वर्षीय युवती के साथ डॉक्टर ने छेड़छाड़ की. इसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
अलीगढ़: इलाज कराने गई युवती से डॉक्टर ने की छेड़छाड़ - molestation with a girl by a doctor
जिले में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज कराने गई युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. वहीं घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर मौके से फरार है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
प्रतीकात्मक फोटो.
क्या है पूरा मामला
- थाना सासनी गेट क्षेत्र के मोहल्ला भुजपुरा की रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती की बुधवार शाम अचानक तबीयत खराब हो गई.
- परिजन इलाज के लिए युवती को नजदीक के रूशा नर्सिंग होम ले गए और भर्ती कराया.
- सुबह राउंड पर निकला डॉक्टर युवती की हालत जानने के लिए उसके कमरे में घुसा.
- डॉक्टर ने परिवार के सभी लोगों को कमरे से बाहर कर दिया.
- परिजनों को बाहर करने के बाद डॉक्टर ने युवती के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया.
- चीख-पुकार की आवाज सुनकर परिजन कमरे की तरफ गए तो युवती ने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी.
- परिजनों ने बाहर आकर देखा तो डॉक्टर मौके से फरार हो चुका था.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई हैं.
एक प्राइवेट अस्पताल में एक 20 साल की युवती अपना इलाज कराने गई थी. उसने आरोप लगाया है कि सुबह राउंड पर रहने वाले डॉक्टर ने उसका यौन उत्पीड़न किया है. उसमें पुलिस ने धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.
- आकाश कुलहरि, एसएसपी, अलीगढ़