उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: दुष्कर्म पीड़िता को जान से मारने की मिल रही धमकी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई - अलीगढ़ पुलिस खबर

यूपी के अलीगढ़ में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को जान से मारने की धमकी मिल रही है. पीड़ित किशोरी के साथ 12 मार्च को दुष्कर्म की घटना हुई थी. आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है और पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है.

दुष्कर्म पीड़िता को जान से मारने की मिल रही धमकी
दुष्कर्म पीड़िता को जान से मारने की मिल रही धमकी

By

Published : Jun 21, 2020, 3:52 AM IST

अलीगढ़: जिले में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को जान से मारने की धमकी मिल रही है. पीड़ित किशोरी के साथ 12 मार्च को दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. थाना बरला पुलिस ने 21 मार्च को आईपीसी की धारा 354 ए, 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया. वहीं किशोरी का मेडिकल भी नहीं कराया गया.

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते मेडिकल नहीं हो सका. हालांकि पुलिस अस्पताल तक लेकर किशोरी को लेकर आई थी, लेकिन पीड़िता ने बताया कि बरगला कर मेडिकल नहीं कराने का दबाव बनाया. कागज पर साइन करवा लिया गया. वहीं अब पैरवी करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी मिल रही है. किशोरी न्याय के लिए भटक रही है.

पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
आरोप है कि मार्च में किशोरी के गांव के रहने वाला युवक ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं किशोरी को धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा. आरोप है कि किशोरी के पिता कई बार थाना पुलिस के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन पुलिस लॉकडाउन का हवाला देकर घर भेज देती है. धारा 354 ए, 323, 506 लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण एक्ट में मामला दर्ज कर खानापूर्ति कर दी है. किशोरी के भाई ने अब बाल संरक्षण इकाई में शिकायत की है.

एसएसपी से मिलने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
परिजनों ने एसएसपी कार्यालय के चक्कर भी लगाये, लेकिन पुलिस ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की. किशोरी अपने भाई व पिता से साथ न्याय के लिए भटक रही है. पीड़िता के भाई ने बताया कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और अब आरोपी घर पर आ कर समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं. फैसला नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. किशोरी के भाई ने बताया कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. बाल संरक्षण इकाई में शिकायत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details