अलीगढ़: जनपद में बीते 27 जुलाई को थाना लोधा क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को तीन युवकों ने अजांम दिया. घटना के वक्त नाबालिग नमकीन लेने दुकान पर गई थी. तभी तीन युवकों ने दुकान में अंदर खींचकर उसके साथ दुष्कर्म किया. तीनों आरोपियों में दो आरोपी भी किशोर हैं. पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है. घटना के तीन दिन बाद मंगलवार को सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज हुई. हालांकि तीनों आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है.
अलीगढ़: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, 3 दिन बाद दर्ज हुई रिपोर्ट
यूपी के अलीगढ़ में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना के तीन दिन बाद सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज हुई. फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं.
कॉन्सेप्ट इमेज.
जानें पूरा मामला
- मामला 27 जुलाई को लोधा थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
- यहां 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अजांम दिया गया.
- पीड़िता का आरोप है 27 जुलाई को स्कूल से घर लौटने के बाद वह गांव में एक दुकान पर नमकीन लेने गई थी.
- दुकान पर 16 वर्षीय किशोर अपने साथियों 17 वर्षीय दूसरे किशोर और 22 वर्षीय निशांत के साथ बैठा था.
- इन तीनों ने किशोरी को पकड़कर दुकान के अंदर खींच लिया और दुकान का दरवाजा बंद कर किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया
- इसके बाद तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
- काफी देर तक किशोरी के घर न लौटने पर किशोरी की मां परचून की दुकान पर पहुंची.
- उसने दरवाजा खटखटा कर किशोरी के बारे में पूछा तो आरोपियों ने उसके दुकान पर आने से इनकार कर दिया.
- बाद में खून से लथपथ घर पहुंची किशोरी ने मां को सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी दी.
- बताया कि आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.
- पीड़िता के पिता की तहरीर पर मंगलवार को तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
थाना लोधा में एक शिकायत आई थी. उस प्रार्थना पत्र पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मुकदमा अपराध संख्या 144/ 2019 पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस टीम मामले में दबिश दे रही है. जल्दी ही पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी. पीड़िता की मेडिकल की कार्रवाई पूरी कराई जा चुकी है. अभी तक इसमें कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. हमारी टीम गई हुई है, जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी.
-डॉ. अरविंद कुमार, एसपी क्राइम