उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: मोदी की रैली ने बदली मायावती की रैली की जगह - loksabha eleection

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को नुमाइश मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि इसी मैदान पर 15 अप्रैल को बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती की रैली होनी थी. अब मायावती की रैली के स्थान में परिवर्तन किया गया है.

बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष तिलक राज यादव

By

Published : Apr 10, 2019, 11:30 PM IST

अलीगढ़ : 15 अप्रैल को नुमाइश मैदान में होने वाली बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती की रैली स्थल में परिवर्तन कर दिया गया है. दरअसल 14 अप्रैल को नुमाइश मैदान पर प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को अनुमति दी गई है. वहीं इसके बाद अब बसपा पदाधिकारियों ने सासनी गेट स्थित माहेश्वरी इंटर कॉलेज के मैदान को रैली के लिए चुना है. वहीं जिला प्रशासन के रवैए से बसपा कार्यकर्ता नाराज दिखे.

जानकारी देते बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष तिलक राज यादव.

माहेश्वरी इंटर कॉलेज के पास ही हेलीपैड बनाने की व्यवस्था की जा रही है. माहेश्वरी इंटर कॉलेज के मैदान को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली और पूर्व एमएलसी सुनील चित्तौड़ ने भी देखा और मायावती की होने वाली रैली स्थल के लिये फाइनल किया है. हालांकि बसपा के लोग जिला प्रशासन के रवैए से खफा है और जिला प्रशासन पर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आरोप लगा रहे हैं.

बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष तिलक राज यादव ने कहा कि 15 तारीख का कार्यक्रम पहले आ गया था. नुमाइश मैदान की परमिशन भी मिल गई थी. लेकिन जिला प्रशासन ने 14 अप्रैल की तारीख को मोदी जी की रैली की अनुमति दे दी. तिलक राज यादव ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से भाजपा के दबाव में काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details