आगरा: एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राम प्रताप सिंह चौहान शनिवार को मेहताब बाग स्थित कछपुरा ग्राम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 20.78 लाख रुपये की महत्वाकांक्षी योजना यूपी प्रो पुअर टूरिज्म के तहत गांव के विकास कार्य का निरीक्षण किया. वहीं, पार्किंग स्थल पर वृक्षारोपण कर कछपुरा ग्राम का निरीक्षण भी किया.
31 मार्च 2021 तय की गई निर्माण की अंतिम तिथि
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से आगरा के मेहताब बाग स्थित कछपुरा गांव को हेरिटेज ग्राम घोषित कर दिया गया था. इसके बाद से ही गांव में तमाम विकास कार्य होने शुरू हो गए. साथ ही मेहताब बाग आने वाले पर्यटकों के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से पार्किंग एवं फैसिलेशन सेंटर का निर्माण भी कराया जा रहा है. इस फैसिलेशन सेंटर और कछपुरा ग्राम में विकास के लिए सरकार ने 20 करोड़ 78 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया है. इस पूरे निर्माण कार्य को 31 मार्च 2021 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
कछपुरा का किया निरीक्षण
विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ पार्किंग सेंटर और कछपुरा गांव का निरीक्षण भी किया. उन्होंने अधिकारियों से पूरी योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली. साथ ही हर निर्माण कार्य को बारीकी से जांचा और परखा.
95 प्रतिशत पूर्ण हुआ कार्य
विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. जिस गांव में पहले नालों की व्यवस्था नहीं थी, जहां गंदा पानी चारों तरफ भरा रहता था और गलियां उबड़-खाबड़ थीं. आज वह गांव बिल्कुल कॉलोनी जैसा दिखता है. गांव में इंटरलॉकिंग की सुविधा भी है. अच्छे शौचालय बन रहे हैं, जिससे यहां के लोगों को खुले में शौच से छुटकारा मिल रहा है. इस निर्माण कार्य की सीमा 31 मार्च रखी गई है. करीब 95 प्रतिशत कार्य पूरा भी हो चुका है. बाकी कार्य जल्द ही खत्म कर लिया जाएगा.
स्थानीय निवासी संतुष्ट नजर आए
स्थानीय निवासी साबिर अली ने बताया कि कछपुरा गांव में हमेशा गंदगी का अंबार लगा रहता था, लेकिन सीएम योगी से सब कुछ अच्छा संभव हुआ है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से यह गांव स्वर्ग जैसा दिखने लगा है, जिसके लिए वे मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं.