उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े हॉस्पिटल संचालक से बदमाशों ने 4 लाख रुपये लूटे, भागते समय 2 को लोगों ने पकड़कर पीटा - अलीगढ़ में हॉस्पिटल संचालक

अलीगढ़ में हॉस्पिटल संचालक से पेट्रोल पंप पर बदमाश तमंचे के बल पर पैसों का थैला छीन कर भागने लगे. भीड़ ने दो आरोपियों को दबोच लिया. लेकिन, एक आरोपी फरार होने में सफल हो गया. पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में टीम गठित की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 4, 2023, 10:28 PM IST

अलीगढ़: जिले के खैर थाना कस्बे में बैंक से 4 लाख रुपये निकाल कर ले जा रहे एक शख्स से तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान पीड़ित की चीख-पुकार सुन स्थानीय लोगों ने दो बदमाशों को मौके से पकड़ लिया और जमकर उनकी पिटाई की. इस दौरान एक बदमाश पैसों से भरा थैला ले जाने में मौके से फरार हो गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. तत्काल सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो बदमाशों को हिरासत में लिया है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को खैर थाना इलाके के कस्बे में स्थित स्टेट बैंक से एक हास्पिटल संचालक पैसे निकाल कर ले जा रहे. तभी पेट्रोल पंप के पास तीन बाइक सवार बदमाश तमंचे के बल पर पैसों का थैला छीन कर भागने लगे. इस दौरान पीड़ित की चीख-पुकार सुन स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. दो बदमाशों को भीड़ ने मौके से पकड़ लिया. जिसमें से एक बदमाश पैसों का थैला लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही हैं.

इसे भी पढ़े-दुबई से पति ने डॉक्टर पत्नी को दिया तीन तलाक, दहेज में मांगा था 25 लाख रुपये

पीड़ित हॉस्पिटल संचालक अमरसिंह ने बताया कि वह स्टेट बैंक से 4 लाख रुपये निकाल कर लाया था. कुछ लोग पेट्रोल पंप के सामने मुझसे पैसे छीन कर भाग गए. वह तीन लोग थे, मैं किसी को नहीं जानता हूं. दो लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया है. एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है. थैला छीनकर भागने में एक बदमाश सफल हो गया है. उसी बैग में पैसे थे. तीनों आरोपी पल्सर बाइक पर सवार होकर आए थे.

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल का कहना है कि खैर थाना क्षेत्र में में एक व्यक्ति से तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा पैसे ले जाने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को हिरासत में ले लिया है. उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है. बदमाश अलीगढ़ और कानपुर देहात के रहने वाले हैं. तीसरे बदमाश की भी पहचान कर ली गई है. टीम गठित कर तीसरे बदमाश की भी जल्दी गिरफ्तारी कर बरामदगी सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़े-Watch Video: रामपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर का युवतियों से अभद्रता का वीडियो Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details