उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Robbery in Aligarh : बेटी की शादी की चल रही थी तैयारी, घरवालों को बंधक बनाकर की लूटपाट - पूर्व शहर विधायक संजीव राजा

अलीगढ़ जिले में बदमाशों ने एख शख्स के घर धावा बोला दिया. बदमाशों ने तमंचे की नोक पर घरवालों को बंधकर बनाकर बेटी की शादी के लिए रखे गए लाखों रुपये और जेवरात लूट लिए. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है.

etv bharat
बन्नादेवी थाना क्षेत्र

By

Published : Jan 20, 2023, 7:12 AM IST

Updated : Jan 20, 2023, 9:20 AM IST

बेटी की शादी के लिए रखे रुपये व गहने बदमाश लूट ले गए

अलीगढ़: बन्नादेवी थाना क्षेत्र के गूलर रोड पर स्थित एक मकान में गुरुवार को करीब 5 बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर मारपीट कर तमंचे की नोक पर बेटी की शादी के लिए रखे गए लाखों रुपये और आभूषण लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पूर्व शहर विधायक संजीव राजा समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस आस-पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है. इस घटना से एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियानों की भी पोल खुलती नजर आ रही है.

मकान स्वामी संजय कुमार का कहना है कि 'शाम 7:30 बजे के आसपास मैं कंप्यूटर पर बैठा हुआ काम कर रहा था, उस दौरान मुख्य दरवाजे से तीन बदमाश हाथ में तमंचा लहराते हुए अंदर आए. उन्होंने मुझे बंधक बनाया और घर का सामान पूछने लगे, मुंह पर टेप लगा दिया था. इसके बाद ऊपर की तरफ ले गए वहां मार पिटाई करने लगे, जब मैंने सामान देने की मना किया तो गोली मारने की धमकी देने लगे. उसी समय दो लोग और आ गए पांच बदमाश थे. तमंचा दिखाकर सभी को डरा धमकाने लगे और मुझसे जबरदस्ती सेफ की चाबी लेकर नगदी और जेवरात लेकर जो मैंने अपनी बेटी की शादी के लिए इकट्ठा किए थे वह सब लूट ले गए. इसमें लगभग 5 से 6 लाख रुपये का केस और 1 किलो के आसपास जेवरात होंगे'.

घटना की जानकारी होने पर पहुंचे शहर विधायक पति व पूर्व शहर विधायक संजीव राजा ने कहा कि 'शहर के एक प्रमुख मार्ग पर लंबे समय बाद आज की यह घटना सुनाई पड़ी है. घटना के बाद तत्काल समूचा पुलिस बल और उच्च अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण करके गए हैं. मुझे विश्वास है आने वाले समय में बहुत शीघ्र इस घटना का खुलासा होगा. अपराधी अधिक लंबे समय तक दूर नहीं जाएंगे. मुझे लगता है कि यह घटना भी जल्दी खुलेगी. बहुत ही दुखद घटना है जिस प्रकार की चुनौती और चेतावनी उन गुंडों द्वारा अलीगढ़ की पुलिस और योगी सरकार को देने की कोशिश की गई है, निश्चित रूप से उसी हिसाब से उनको इसका हिसाब भी दिया जाएगा'.

मौके पर पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया 'यहां पर एक मकान है जो संजय कुमार का है, जो कि दैनिक राजपथ अखबार में काम करते हैं. यहीं पर इनका ऑफिस भी है और ऊपर यह लोग रहते हैं. इनके द्वारा सूचना दी गई 8:00 बजे के लगभग कुछ बदमाश यहां पर आए थे. इनके द्वारा जो तहरीर प्रस्तुत की गई है उसमें 2 लाख रुपये और कुछ जेवरात लूटकर ले जाने की शिकायत दर्ज कराने की तहरीर दी गई है. इस तहरीर पर बन्नादेवी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है'.

पढ़ेंः Gangrape Allegation : घर में घुसकर गैंगरेप का आरोप, बेटे को जान से मारने की मिली धमकी

Last Updated : Jan 20, 2023, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details