उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में दिनदहाड़े घुसे बदमाश से वाइपर लेकर भिड़ी व्यापारी की पत्नी, फिर हुआ ये... - आगरा में लूट की वारदात

आगरा में व्यापारी की पत्नी से घर में घुसकर लूट की गई है, जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आगरा में व्यापारी की पत्नी से घर में घुसकर लूट
आगरा में व्यापारी की पत्नी से घर में घुसकर लूट

By

Published : Dec 5, 2022, 11:12 AM IST

आगरा:ताजनगरी की पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की चेन लूटने का मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि, रविवार सुबह बाइकर्स गैंग का एक बदमाश मिठाई व्यापारी के घर में घुसा और पत्नी से चेन लटने का प्रयास करने लगा. महिला ने भी हिम्मत दिखाते हुए वाइपर उठा लिया और बदमाश पर टूट पड़ी. दोनों के बीच गुत्थमगुत्था हुई. लेकिन बदमाश चेन लूट लेन जाने में सफल रहा, जिसका वीडिया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो कि वायरल हो रहा है.

आगरा में व्यापारी की पत्नी से घर में घुसकर लूट

आरोप है कि बाइकर्स गैंग रविवार सुबह करीब नौ बजे लॉयर्स कॉलोनी स्थित हेमा एन्क्लेव पहुंचे. इस दौरान मिठाई व्यापारी अनिल कुमार घर पर नहीं थे. उनकी पत्नी रीता घर में थी. घर का दरवाजा खुला था. तभी बाइक पर पीछे बैठा बदमाश उतरकर मिठाई व्यापारी के घर में घुस जाता है. तब घर में व्यापारी की पत्नी रीता गमलों में पानी दे रहीं होती हैं. बदमाश उनसे पता पूछता है और पता बताने के बाद भी बदमाश रीता की ओर बढ़ता है. इस पर रीता पाइप छोड़कर वायपर उठा लेती हैं और बदमाश से भिड़ गई. इसके बाद बदमाश झपट्टा मारकर रीता के गले से चेन तोड़ी और फिर मौके से फरार हो गया.

वहीं, लूट की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उधर, दिनदहाड़े घर में घुसकर चेन स्नेचिंग की वारदात से क्षेत्र की महिलाएं दहशत में हैं. इधर, एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि, सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-यूपी में मौसम का हाल, कोहरे की घनी चादर में लिपटे कई इलाके

ABOUT THE AUTHOR

...view details