अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिले में 4 बाइक सवार बदमाशों ने अनाज व्यापारी से दिन दहाड़े 22 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि धनीपुर मंडी का आढ़ती अजय शर्मा बैंक में रुपये जमा करने जा रहा था. तभी बदमाशों ने अजय को रोक कर घटना को अंजाम दिया. तमंचे के बल पर अनाज व्यापारी से 22 लाख रुपये की लूट कर बदमाश फरार हो गये. घटना थाना महुआ खेड़ा के धनीपुर मंडी के समीप की है.
बाइक सवार बदमाशों ने अनाज व्यापारी से लूटे 22 लाख - miscreants looted 22 lakhs from trader
अलीगढ़ में 4 बाइक सवार बदमाशों ने अनाज व्यापारी से तमंचे के बल पर 22 लाख रुपये लूट लिए. व्यापारी अजय ने बताया कि बदमाशों ने तमंचा दिखाकर धमकाया और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
पीड़ित अनाज व्यापारी अजय शर्मा ने बताया कि वह पिछले 10 साल से लाला प्रदीप अग्रवाल की भारत ट्रेडिंग कंपनी में काम करता हैं. वह बैंक में 22 लाख रुपए जमा कराने जा रहा था. तभी 4 बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और नोट से भरा हुआ बैग लूट लिया. अजय ने बताया कि बदमाशों ने तमंचा दिखाकर धमकाया और फरार हो गए. वहीं जब तक अजय शोर मचाते. तब तक बदमाश नोटों से भरा बैग लेकर निकल गए थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं -लाखों की चोरी कर मुम्बई से फरार आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख रूपये भी बरामद