उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ लूट का मामला: वारदात की जगह पहुंचे एडीजी अजय आनंद

यूपी के अलीगढ़ में सोमवार को एलआईसी एजेंट से 22 लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए. मंगलवार को एडीजी आगरा जोन अजय आनंद ने वारदात की जगह का निरीक्षण किया.

aligarh police news
एडीजी अजय आनंद

By

Published : Jun 3, 2020, 9:09 PM IST

अलीगढ़:बीते सोमवार को जिले में थाना क्वार्सी के समद रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. यहां बदमाशों ने एलआईसी के कलेक्शन एजेन्ट से तंमचे के बल पर 22 लाख रुपये लूट लिए थे. मंगलवार को आगरा जोन एडीजी अजय आनंद ने वारदात की जगह का निरीक्षण किया.

एडीजी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण.

एसएसपी और डीआईजी भी एडीजी अजय आनंद के साथ थे. उन्होंने एलआईसी ब्रांच मैनेजर से मुलाकात कर पूरी वारदात की जानकारी ली.

जिले में सोमवार को थाना क्वार्सी के समद रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. यहां बदमाशों ने एलआईसी के कलेक्शन एजेन्ट से तंमचे के बल पर 22 लाख रुपये लूट लिए. लूट के बाद फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए. इस घटना में गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए. इनको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

जल्द ही होगा खुलासा
एडीजी आगरा जोन अजय आनंद ने कहा कि सोमवार को लूट हुई थी, मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया गया. ब्रांच मैनेजर से बात हुई, मेरे साथ यहां के डीआईजी रेंज, एसएसपी भी मौजूद थे. इस मामले में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हमें मिले हैं. एसएसपी मुनिराज जी. के नेतृत्व में 8 टीमें बनी हैं. जल्द ही लूट का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details