उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: एलआईसी एजेंट से 22 लाख की लूट, फायरिंग में तीन घायल - फायरिंग में तीन घायल

यूपी के अलीगढ़ जिले में लूट की घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने एलआईसी एजेंट से 22 लाख रुपये लूट लिए. एसएसपी मुनिराज जी. ने घटना को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित की है.

बदमाशों ने की एलआईसी एजेंट से लूट.
बदमाशों ने की एलआईसी एजेंट से लूट.

By

Published : Jun 1, 2020, 3:54 PM IST

अलीगढ़: जिले में सोमवार को थाना क्वार्सी के समद रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. यहां बदमाशों ने एलआईसी के कलेक्शन एजेन्ट से तंमचे के बल पर 22 लाख रुपये लूट लिए. लूट के बाद फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए. इस घटना में गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

एलआईसी एजेंट से लूट.


एलआईसी के कलेक्शन एजेंट रजत शर्मा रोज की तरह एलआईसी का रुपया यूको बैंक में जमा करने जा रहे थे. वह जब समद रोड स्थित एलआईसी कार्यालय से कैश लेकर वापस लौट रहे थे, तभी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने वैन के अंदर बैठ रहे रजत से बैग छीन लिया. वहीं जब सीएमएस कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड ने विरोध किया तो बदमाशों ने फायर कर दी. हालांकि सिक्योरिटी गार्ड को गोली नहीं लगी, लेकिन राह चलते तीन लोग घायल हो गए. घायलों में दो महिलाएं और एक युवक शामिल है. इस दौरान बदमाश सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर तमंचे का बट मारकर फरार हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना से समद रोड पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यह रोड शहर की यह सबसे व्यस्ततम रोड है. लूट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सहित एसएसपी, डीआईजी मौके पर पहुंचे. पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना की जानकारी लेकर मौके पर पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: गल्ला व्यापारी से लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

करीब 22 लाख रुपये बदमाश लूट कर ले गए हैं. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
-मुनिराज जी., एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details