उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्वेलर्स के घर में घुसकर बदमाशों ने की लूटपाट, मां और बेटे की चाकू से गोदकर की हत्या - murder in aligarh

जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स के घर में लूट के इरादे से घुसे बदमाशों ने मां और बेटे की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है.

etv bharat
क्वार्सी थाना क्षेत्र

By

Published : May 26, 2022, 10:47 PM IST

अलीगढ़: जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स के घर में लूट के इरादे से घुसे बदमाशों ने मां शिखा वर्मा और बेटे प्रियांश की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. हत्या चाकू से गोदने के बाद भी बदमाशों ने मां और बेटे को ईंट से कुचला. जिससे दोनों की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी सिटी, सीओ, थाना पुलिस और फॉरेंसिक की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है.

एसएसपी कला निधि नैथानी ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. इस घटना के पीछे दो-तीन कारण सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस पड़ताल में जुट गई है. उन्होंने ने बताया कि बहुत जल्द घटना का खुलासा करेंगे. कहा कि परिवार के लोग जो तहरीर देते हैं उसके आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा.

एसएसपी कला निधि नैथानी

पढ़ेंः भूत-प्रेत के चक्कर में दबंगों ने निर्वस्त्र करके वृद्ध को पीटा, मौत

इस घटना को लेकर एसएसपी ने सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के लिए अलग से टीम गठित की है. बताया जा रहा है कि मृतिक के दो लड़कियां खुशी, राधिका घर पर मौजूद नहीं थी. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि किचन में रखे चाकू से हमला किया गया है. ताबड़तोड़ चाकू से वारदात कर मौत के घाट उतारा है. वहीं, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details