अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र को बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल छात्र को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि गुरुवार को छात्र कोचिंग के लिए गया था. इसी दौरान कुछ बदमाश छात्र को परेशान करने लगे. छात्र के विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया.
घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर इलाके की है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एबीके यूनियन हाईस्कूल के छात्र अर्शी मलिक ड्यूटी सोसायटी कांप्लेक्स के पास कोचिंग पढ़ने गया हुआ था. वहीं, कांप्लेक्स के बाहर जमालपुर इलाके के 8-10 लड़के आ गए और अर्शी को परेशान करने लगे. अर्शी ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से वारकर उसे घायल कर दिया. अर्शी के परिजनों ने बताया कि पहले से कोई रंजिश नहीं थी. बिना किसी वजह के ही बदमाश हमेशा एएमयू छात्रों को परेशान करते हैं.
बदमाशों ने एएमयू छात्र पर चाकू से किया हमला, कोचिंग जाते समय करते थे परेशान - miscreants attacked the students of AMU
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र को बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.
इसे भी पढ़े-मामूली विवाद में एक शख्स ने चाकू से हमला कर दूसरे को उतारा मौत के घाट
छात्र अर्शी मलिक को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र का हाल-चाल जान घटना की पूरी जानकारी ली. पीड़ित छात्र के पिता तारिक ने बताया कि ड्यूटी सोसायटी के बाहर अर्शी खड़ा था. 8 से 10 बदमाश आए और बिना वजह परेशान करने लगे. विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया. वहीं, इस मामले में थाना सिविल पुलिस मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है. क्षेत्राधिकारी श्वेसाभ पांडे ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत