उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार - पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

यूपी के अलीगढ़ जिले में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान 25 हजार के इनामी पशु तस्कर के पैर में गोली लग गई, वहीं उसके तीन साथी मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस ने घायल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी पशुतस्कर गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी पशुतस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 24, 2020, 10:38 AM IST

अलीगढ़: जिले के थाना जवां इलाके के अमरौली कलुआ रोड पर पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इस घटना में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं उसके तीन साथी मौके से फरार हो गये.

अलीगढ़ में पुलिस मुठभेड़
जानकारी के अनुसार, देर रात्रि एसओ जवां पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे. इसी बीच मुखबिर से खबर मिली कि कुछ गो तस्कर क्षेत्र में हैं. पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसके तीन साथी भागने में सफल रहे. पुलिस को मौके से तमंचा, कारतूस, गड़ासा, रस्सा, मवेशियों को बेहोश करने वाले इंजेक्शन आदि मिले हैं.एसपी सिटी अभिषेक ने बताया कि पशु तस्करों की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में वकार खान नाम के बदमाश को गोली लगी है. घटना में जाहिद सहित तीन लोग फरार हैं. पकड़े गये बदमाश पर थाना गांधी पार्क इलाके से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. वकार पर गोकशी , गैंगस्टर के तहत एक दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं. वहीं पुलिस वकार के फरार साथियों की तालाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details