अलीगढ़: एएमयू में शोध छात्रा से बदसलूकी करना साथी छात्र को भारी पड़ गया. पीड़ित छात्रा की शिकायत पर एएमयू प्रशासन ने आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया. साथ ही जांच पूरी होने तक एएमयू में प्रवेश पर भी रोक लगा दी. एएमयू के आर्ट्स फैकल्टी में विभाग द्वारा आयोजित सेमिनार के दौरान दोनों में विवाद हुआ था.
एएमयू में छात्रा से बदसलूकी करना छात्र को पड़ा भारी, आरोपी छात्र निलंबित - arts faculty auditorium
आरोपी छात्र और पीड़ित छात्रा के अलग-अलग धर्म होने की वजह से एएमयू प्रशासन में खलबली मची है. पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आनन-फानन में आरोपी छात्र को एएमयू प्रशासन ने निलंबित कर दिया है.
एएमयू में छात्र के गैर मुस्लिम छात्रा को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. एएमयू के आर्ट्स फैकल्टी सभागार में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी भाषा और साहित्य पर चल रहे आयोजन के दौरान आर्ट्स फैकल्टी सभागार के सामने शोध छात्रा व छात्र में विवाद हो गया था. छात्रा का आरोप है कि शोध छात्र मोहसिन खान जानबूझकर उससे से टकराया और विरोध करने पर गाली गलौच किया.
एएमयू पीआरओ उमर पीरजादा ने बताया कि आरोपी छात्र के खिलाफ एक्शन लिया गया है. साथ ही पेंडिंग इंक्वायरी तक छात्र को एएमयू से सस्पेंड कर दिया गया है.वहीं पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया एएमयू की पीएचडी की छात्रा द्वारा एक एप्लीकेशन दी गयी है. इसमें आगे की जो भी विधिक कार्यवाई है, वह की जा रही है.