अलीगढ़: जिले के थाना टप्पल के जट्टीरा चौकी क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने बताया कि किशोरी गोदाम में कपड़े (सूट) दिखाने के लिए गई थी, तभी एक युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही दूसरे युवक ने दुष्कर्म का वीडियो बना लिया. तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
मामला थाना टप्पल के जट्टीरा चौकी क्षेत्र का है. सोमवार को थाने में एक व्यक्ति तहरीर देने पहुंचे. उन्होंने कहा कि गांव के युवक सचिन अग्रवाल की कपड़े की दुकान है. बेटी पिछले महीने सचिन की दुकान से सूट खरीदने के लिए गई थी. सचिन सूट दिखाने के बहाने से किशोरी को गोदाम में ले गया और वहां दूसरा आरोपी पहले से मौजूद था.