उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आसमान से मौत बनकर मां-बेटी पर गिरी आकाशीय बिजली, किशोरी की मौत - girl killed by lightning

अलीगढ़ में बारिश के बाद आकाशीय बिजली ने एक किशोरी की जिंदगी छीन ली, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अलीगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से किशोरी की मौत.
अलीगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से किशोरी की मौत.

By

Published : Jul 18, 2021, 10:54 PM IST

अलीगढ़: जिले में मानसून दस्तक दे रहा है. इस बारिश में किसान खेतों में धान रोप रहे हैं, लेकिन अलीगढ़ में रहने वाले परिवार पर आसमान से गिरी आफत ने परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया. दरअसल, इगलास थाना क्षेत्र स्थित हरौता गांव निवासी श्रीनिवास अपने परिवार के साथ खेत पर धान की रोपाई कर रहा था. इसी दौरान बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने 16 साल की किशोरी को निगल लिया और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-यूपी-राजस्थान और एमपी में आकाशीय बिजली का कहर, 60 से अधिक लोगों की मौत

किसानों के खेती के लिए बारिश वरदान से काम नहीं है. इस मानसून में किसान खेतों में धान की पौध लगा रहे हैं. रविवार को इगलास के गांव हरोता में भी श्रीनिवास अपने परिवार के करीब 22 लोगों के साथ खेत में धान की पौध बो रहे थे. इसी दौरान अचानक तेज गरज के साथ बारिश शुरू हुई और आकाशीय बिजली भी गिरी. इस बिजली की चपेट में आने से किशोरी अंजली (16) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसकी मां मालती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक शख्स बेहोश होकर गिर गया. शेष लोग अपनी जान बचा कर घर की तरफ भाग निकले. पुलिस ने मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आपको बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने से 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोगों के घायल होने की भी सूचना थी. केवल उत्तर प्रदेश में ही बिजली गिरने से 41 लोगों की मौत हुई थी. वहीं,राजस्थान में 8 बच्चों समेत 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि मध्य प्रदेश में भी दो लोगों की मौत हो गई थी. कानपुर मंडल में 18, कौशांबी में 4, प्रतापगढ़ में 1, आगरा में 3 और वाराणसी व रायबरेली जिले में 1-1 व्यक्ति की जान चली गई थी, जबकि 30 से ज्यादा लोग झुलस गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details