उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फोटो भेज खुद उड़ाई अपनी हत्या की अफवाह, घूमता मिला किशोर - किशोर ने खुद उड़ाई हत्या की अफवाह

हाथरस जिले के सासनी थाना क्षेत्र से पिता के साथ आए किशोर ने खुद की हत्या की अफवाह उड़ाकर परिवार के होश उड़ा दिए. इतना ही नहीं किशोर गायब भी हो गया. हालांकि पुलिस ने अलीगढ़ जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में घूमते हुए किशोर को बरामद कर लिया.

अलीगढ़ में किशोर ने खुद उड़ाई हत्या की अफवाह
अलीगढ़ में किशोर ने खुद उड़ाई हत्या की अफवाह

By

Published : Feb 2, 2021, 7:34 PM IST

अलीगढ़: पिता को परीक्षा दिलाने आए किशोर ने व्हाट्सएप पर अपनी फोटो भेज खुद की हत्या की अफवाह उड़ाकर परिवार के होश उड़ा दिए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर किशोर की तलाश में जुट गई. देर शाम अतरौली थाना क्षेत्र के बाजार में घूमते हुए पुलिस ने किशोर को बरामद कर लिया.

अपनी हत्या की अफवाह उड़ाने वाला युवक.

जानकारी के मुताबिक, हाथरस जिले के सासनी थाना क्षेत्र के रईया गांव निवासी रामवकील पेशे से शिक्षामित्र हैं. वह रविवार को अलीगढ़ के रामघाट रोड पर स्थित एक स्कूल में परीक्षा देने आए थे. इस दौरान वह अपने 15 साल के बेटे को साथ लाए थे. रामवकील खुद परीक्षा देने चले गए और बेटे को बाइक की सुरक्षा में स्कूल के बाहर छोड़ गए.

यहां किशोर ने स्कूल के ही पार्क में लेटकर मोबाइल से अपना फोटो खींचकर अपने चचेरे भाई को भेज दिया और उस पर लिख दिया कि उसकी हत्या हो गई है. किशोर के इस मैसेज से परिवार में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिवार से लोग परीक्षा केंद्र पहुंच गए.

जब किशोर के पिता परीक्षा देकर बाहर आए तो परिवार के लोगों को देखकर दंग रह गए. वहीं किशोर बाइक के पास से गायब था. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुट गई.

पुलिस ने किशोर के हुलिये व कपड़ों से उसकी तलाश शुरू कराई. इसी बीच देर शाम किशोर अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र में घूमते हुए मिल गया. उसने बताया कि घरवाले उसे परेशान करते हैं. इसलिए उसने सिर्फ घरवालों को परेशान करने के लिए ऐसी शरारत की थी. मामले में जानकारी देते हुए सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया कि किशोर ने घरवालों को परेशान करने की वजह से ऐसी हरकत की थी. वह अतरौली थाना क्षेत्र में घूमते हुए मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details