उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयानः 4 लाख मस्जिदों को मुक्त कराकर हिंदुओं को सौंपा जाए, अन्यथा ठीक नहीं होगा - ज्ञानवापी पर मंत्री रघुराज सिंह का बयान

योगी सरकार के राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने ज्ञानवापी पर विवादित बयान दिया है. राज्यमंत्री ने कहा 4 लाख मंदिरों पर कब्जा कर मस्जिदें बनाई गई हैं. इन्हे तुरंत वापस हिंदुओं तो दिया जाए, अन्यथा ठीक नहीं होगा.

राज्यमंत्री रघुराज सिंह
राज्यमंत्री रघुराज सिंह

By

Published : Jul 26, 2023, 8:46 PM IST

राज्य मंत्री रघुराज सिंह का ज्ञानवापी पर विवादित बयान

अलीगढ़:ज्ञानवापी मामले को लेकर अब कई हिंदू संगठन अन्य मस्जिदों पर भी कार्रवाई करने की मांग उठा रहे हैं. अब योगी सरकार के राज्य मंत्री रघुराज सिंह मस्जिदों पर विवादित बयान दिया है. राज्यमंत्री ने कहा, देशभर में मुगलों ने जितनी भी मस्जिदें बनाई हैं, उन सबको हिंदू समाज को वापस कर दिया जाए. देश में दूसरे पक्ष का काम है शांति बनाए रखना, अन्यथा ठीक नहीं होगा. देश में 120 करोड़ हिंदू हैं और वह केवल 25 करोड़ हैं.

मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि 'ज्ञानवापी पर कोई कार्रवाई नहीं है. हिंदू की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. क्योंकि देश की डेढ़ सौ करोड़ की आबादी में 120 करोड़ तो हिंदू ही हैं. औरगंजेब ने 4 लाख मंदिरों को तोड़कर मस्जिदों को बनवाया था. इसीलिए देश में बनी 4 लाख मस्जिदों को तत्काल प्रभाव से हिंदू मंदिर बना देना चाहिए. हिंदुओं की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए. क्योंकि सपा, बसपा व कांग्रेस चोर के भाई और लुटेरे लोग हैं. इनकी सोच मुस्लिम परस्त है, ये लोग चाहते हैं कि हमको मुस्लिम वोट मिल जाए. इन पार्टी के लोग हिंदू विरोधी मानसिकता के हैं. इनके सपने साकार नहीं होंगे'.

राज्यमंत्री ने आगे कहा कि 'काशी में भगवान शिव ने माता पार्वती से कहा था,"हे पार्वती आज मैं यहां से सृष्टि की रचना करने जा रहा हूं". काशी से ही सृष्टि बनी थी, इसीलिए वहां पर मस्जिद होने का क्या लेना देना. वाराणसी हमारे आराध्या देव का स्थान है, इसीलिए हमारे भगवान का स्थान तत्काल खाली कराना चाहिए. पूरे देश के 4 लाख मंदिरों पर मुसलमानों ने कब्जा कर मस्जिदें बना रखी हैं. उनको तत्काल प्रभाव से मुक्त करा कर हिंदुओं को सौंप देना चाहिए. इनकी हैसियत नहीं है कि ऐसे मंदिर बना लें'.

राज्यमत्री ने कहा कि ताजमहल भी तेजोमहल था, उसको ताजमहल कर दिया. मुगल आए और आक्रमण कर सब मंदिरों पर कब्जा कर मस्जिद स्थापित कर दी. अब लोकतंत्र है और कोर्ट के माध्यम से यह सारे मंदिर हिंदूओं को वापस मिलने चाहिए. देश में दूसरे पक्ष (कौम) को शांति स्थापित करनी चाहिए, अन्यथा ठीक नहीं होगा. 120 करोड़ हिंदू हैं और वह केवल 25 करोड़ हैं. आगे कहा कि ओवैसी और उनके भाई वगैरह बोलते हैं कि 3 घंटे के लिए छोड़ दो, हमारी यह सोच नहीं है. लेकिन, हमारी भावनाओं को सम्मान होना चाहिए. जो हिंदू हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा. इसलिए आज भाजपा देश पर राज कर रही है'.

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मंगलवार को कहा था कि जैसे राम भक्तों ने बाबरी मस्जिद का विध्वंस कर राम मंदिर बनाने में योगदान दिया है. वैसे ही करणी सेना देश भर की मस्जिदों को तोड़कर मंदिर बनाने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी में ASI सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का फरंगी महली ने किया स्वागत, कही यह बात

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश सिंह रावल बोले- मस्जिदों को तुड़वाकर फिर से वहां मंदिरों का निर्माण कराएगी करणी सेना

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव बोले, मणिपुर हिंसा आरएसएस की विभाजनकारी नीति और भाजपा की वोट बैंक की राजनीति से जल रहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details