अलीगढ़:ज्ञानवापी मामले को लेकर अब कई हिंदू संगठन अन्य मस्जिदों पर भी कार्रवाई करने की मांग उठा रहे हैं. अब योगी सरकार के राज्य मंत्री रघुराज सिंह मस्जिदों पर विवादित बयान दिया है. राज्यमंत्री ने कहा, देशभर में मुगलों ने जितनी भी मस्जिदें बनाई हैं, उन सबको हिंदू समाज को वापस कर दिया जाए. देश में दूसरे पक्ष का काम है शांति बनाए रखना, अन्यथा ठीक नहीं होगा. देश में 120 करोड़ हिंदू हैं और वह केवल 25 करोड़ हैं.
मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि 'ज्ञानवापी पर कोई कार्रवाई नहीं है. हिंदू की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. क्योंकि देश की डेढ़ सौ करोड़ की आबादी में 120 करोड़ तो हिंदू ही हैं. औरगंजेब ने 4 लाख मंदिरों को तोड़कर मस्जिदों को बनवाया था. इसीलिए देश में बनी 4 लाख मस्जिदों को तत्काल प्रभाव से हिंदू मंदिर बना देना चाहिए. हिंदुओं की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए. क्योंकि सपा, बसपा व कांग्रेस चोर के भाई और लुटेरे लोग हैं. इनकी सोच मुस्लिम परस्त है, ये लोग चाहते हैं कि हमको मुस्लिम वोट मिल जाए. इन पार्टी के लोग हिंदू विरोधी मानसिकता के हैं. इनके सपने साकार नहीं होंगे'.
राज्यमंत्री ने आगे कहा कि 'काशी में भगवान शिव ने माता पार्वती से कहा था,"हे पार्वती आज मैं यहां से सृष्टि की रचना करने जा रहा हूं". काशी से ही सृष्टि बनी थी, इसीलिए वहां पर मस्जिद होने का क्या लेना देना. वाराणसी हमारे आराध्या देव का स्थान है, इसीलिए हमारे भगवान का स्थान तत्काल खाली कराना चाहिए. पूरे देश के 4 लाख मंदिरों पर मुसलमानों ने कब्जा कर मस्जिदें बना रखी हैं. उनको तत्काल प्रभाव से मुक्त करा कर हिंदुओं को सौंप देना चाहिए. इनकी हैसियत नहीं है कि ऐसे मंदिर बना लें'.