उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएमके नेता ए राजा के बयान पर भड़के मंत्री ठा. रघुराज सिंह, बोले- वह खुद कुष्ठ और एड्स के रोगी - Sanatan Dharma comment

सनातन धर्म पर डीएमके नेता ए राजा के विवादित बयान के बाद राज्यमंत्री ठा. रघुराज सिंह ने पलटवार (Sanatan Dharma A Raja statement) किया है. उन्होंने ए राजा पर गंभीर आरोप लगाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 5:42 PM IST

ठा. रघुराज सिंह ने ए राजा पर भड़ास निकाली.

अलीगढ़ : डीएमके नेता ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना एड्स और कुष्ठ रोग जैसी बीमारी से की थी. उनके इस बयान का चारों तरफ विरोध हो रहा है. यूपी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ठा. रघुराज सिंह ने ए राजा को आड़े हाथ लिया. कहा कि ए राजा देशद्रोही हैं. वह खुद कुष्ठ और एड्स के रोगी हैं. वह भारत के नागरिक भी नहीं हैं. सीबीआई, ईडी और एनआईए से उनकी जांच कराकर उन्हें जेल में डालना चाहिए.

बयान पर किया पलटवार :भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने डीएमके नेता ए राजा की ओर से सनातन धर्म पर दिए बयान का पलटवार किया. गुरुवार को अलीगढ़ में मीडिया से बातचीत में राज्य मंत्री ने कहा कि ए राजा स्वयं में कुष्ठ रोगी है. वह एड्स पीड़ित भी हैं. वह देशद्रोही भी हैं. वह हिंदू नहीं हैं. क्रिश्चियन से कन्वर्टेड व्यक्ति हैं. ऐसे व्यक्ति हिंदू धर्म को क्या समझेंगे. ऐसे लोग अपने खानदान अपने परिवार की मान-मर्यादा को भी खत्म करते हैं.

ये लोग राक्षस प्रवत्ति के हैं :राज्य मंत्री ने कहा कि यह राक्षस प्रवत्ति के लोग हैं. जो सनातन धर्म को न समझे, वह राक्षस ही हो सकता है. धर्म सिर्फ विश्व में केवल एक है, वह है सनातन धर्म. बाकी सारे पथ हैं. 4200 साल पहले यहूदी पंथ बना, 3200 साल पहले जैन पंथ बना, 2800 साल पहले बुद्धिस्ट पथ बना, 2250 साल पहले क्रिश्चियन पंथ बना, 1450 साल पहले मुस्लिम पंथ बना. 353 साल पहले खालसा पंथ बना. ये सभी सनातन धर्म से माइग्रेट हुए हैं. ए राजा की ईडी के द्वारा भी जांच होनी चाहिए. उनके पास धन कहां से आया. सीबीआई को भी जांच करनी चाहिए कि वह हिंदुस्तानी है कि नहीं है.

सनातन विरोधी बेईमान :राज्यमंत्री ने कहा कि मैं राष्ट्रपति से भी प्रार्थना करूंगा कि अभिलंब इस आदमी को गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए. इंडिया गठबंधन पर कहा कि वे बेईमान हैं, चोर हैं. यूपीए डूब गई है, इसके बाद नई कंपनी खोली गई. मोदी जी के नेतृत्व में आज विश्व में अग्रणी देश हिंदुस्तान बना है. ऐसा 75 साल के कार्यकाल में कभी नहीं हो पाया. गोरे अंग्रेज चले गए और काले अंग्रेज रह गए. उन्होंने देश को लूटा है. सनातन विरोधी बेईमान हैं. इन्हें तत्काल जेल में डाला जाए.

यह भी पढ़ें :उदयनिधि और ए राजा के खिलाफ SC में याचिका दायर, FIR दर्ज करने की मांग

ए राजा के बयान पर भड़के साधु-संत, अखाड़ा परिषद ने नागा संन्यासियों का किया आह्वान, कहा- ईंट का जवाब पत्थर से देंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details