अलीगढ़ः बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में आवारा गौवंश को लेकर अधिकारियों व विधायकों के साथ बैठक की. मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि आवारा पशुओं की समस्या को विपक्ष ने चुनाव के दौरान विधान सभा में मुद्दा बनाया था. अब भाजपा सरकार बनने के बाद एक साल के अंदर आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से आवारा पशुओं की समस्या दूर करेंगे. इसमें समय लगेगा.
पशुधन एवं दुग्ध विकास व अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती के मौके पर गुरुवार को अलीगढ़ आए. उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. वहीं उन्होंने विपक्ष द्वारा उठाए गए प्रमुख मुद्दे आवारा पशुओं के विचरण पर भी चिंता जताते हुए कहा कि जल्दी इस समस्या से शहरवासियों को निजात मिलेगी. इस मौके पर जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारी व विधायक मौजूद रहे.
पढ़ेंः पीएम के साथ सेल्फी, पं. नेहरू और अटलजी से 'संवाद' के लिए पधारें प्रधानमंत्री संग्रहालय !