उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने सरकारी अस्पतालों का किया निरीक्षण - government hospitals in aligarh

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने अलीगढ़ के सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मोहनलाल गौतम राजकीय महिला चिकित्सालय में मरीजों का हालचाल जाना. साथ ही जच्चा-बच्चा वार्ड में जाकर प्रसूती महिलाओं को अपनी तरफ से सौ-सौ रुपये दिये.

प्रसूति महिलाओं से की बातचीत
प्रसूति महिलाओं से की बातचीत

By

Published : Jan 28, 2021, 10:34 AM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग बुधवार को अलीगढ़ के सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मोहनलाल गौतम राजकीय महिला चिकित्सालय में मरीजों का हालचाल जाना. साथ ही जच्चा-बच्चा वार्ड में भर्ती प्रसूती महिलाओं को अपनी तरफ से सौ-सौ रुपये दिये. उधर, अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे राज्यमंत्री अतुल गर्ग के काफिले की गाड़ी अस्पताल के अंदर फंस गई. दरअसल, अस्पताल परिसर में एक लाल रंग की कार खराब हो गई. मंत्री का काफिला रुकने से पुलिस के पसीने छूट गये. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान कार में धक्का मारते दिखाई दिये.

स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने सरकारी अस्पतालों का किया निरीक्षण

प्रसूति महिलाओं से की बातचीत

निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि अस्पताल में कोई कमी नहीं मिली है. सरकारी अस्पताल में लगभग 30 प्रसूति महिलाओं से मुलाकात की. सभी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि प्रकट की. वहां पर मौजूद महिलाओं ने बताया कि हॉस्पिटल में बेड की चादर समय पर बदले जाने के साथ भोजन सही समय पर मिलता है. उन्होंने कहा कि, जिससे भी उन्होंने बात की उसने कहा कि, सरकारी अस्पताल में अच्छी व्यवस्था है और किसी को भी कोई परेशानी नहीं हैं.

ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार को धक्का मारते दिखाई दिये.

डॉक्टरों की कमी का होगा समाधान

सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि 2017 से अब तक स्थितियां बदली हैं और अब सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर डबल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से भी डॉक्टरों को और इंगेज किया गया है. जल्द ही डॉक्टरों की कमी की समस्या का समाधान सरकारी अस्पताल में हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details