उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CRPF जवान की पत्नी के बैंक खाते से 3.89 लाख रुपये पार - aligarh news

प्रदेश में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में आपकी जरा सी लापरवाही आपको नुकसान पहुंचा सकती है. अलीगढ़ में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला के खाते से साइबर ठगों ने लाखों रुपये पार कर दिए. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

महिला के बैंक खाते से लाखों की ठगी
अलीगढ़ में साइबर अपराध

By

Published : Dec 11, 2020, 10:56 AM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में साइबर क्राइम से ठगी का एक और मामला सामने आया है. जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में तैनात सीआरपीएफ जवान की पत्नी के अलीगढ़ में स्थित एक प्राइवेट बैंक के खाते से जालसाज ठगों ने 3.89 रुपये पार कर दिए. इसकी शिकायत लेकर पीड़िता एसएसपी से मिली. एसएसपी मुनिराज ने मामले पर तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.


जानकारी के मुताबिक, थाना खैर क्षेत्र के गांव अंडला निवासी वीपी रावत जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर तैनात हैं. उनकी पत्नी कमलेश गांव में रहती है. जिनका थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मसूदाबाद इलाके में स्थित एक प्राइवेट बैंक में खाता है. बीते 8 दिसंबर को वह 50 हजार रुपये निकालने बैंक पहुंची थी. जब अकाउंट चेक किया तो खाते में करीब 33 हजार रुपये शेष थे. जबकि उनके खाते में 4.66 लाख रुपये जमा थे.

पीड़ित महिला ने इसकी जानकारी बैंक स्टाफ से की तो किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित महिला ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच कर कार्रवाई की गुहार लगाई. एसएसपी मुनिराज जी के निर्देश पर थाना खैर में अज्ञात के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है. एसपी ग्रामीण शुभम पटेल के मुताबिक ठगी का मामला सामने आने के बाद संबंधित थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जिसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details