अलीगढ़: जिले में राजस्थान से छह से ज्यादा प्रवासी मजदूर पहुंचे. लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूर जयपुर में फंसे थे. सभी मजदूरों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद एक निजी स्कूल में क्वारंटाइन किया गया. सभी मजदूरों को 14 दिन रखने के बाद ही घर भेजा जाएगा. थाना इगलास क्षेत्र के एक निजी स्कूल में थर्मल स्कैनिंग के बाद सभी प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन किया है.
अलीगढ़: राजस्थान से आए प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों के लिए किया गया क्वारंटाइन - राजस्थान से आए प्रवासी मजदूर
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राजस्थान से आए प्रवासी मजदूरों को पहले निजी स्कूल में थर्मल स्कैनिंग करवाया गया. इसके बाद मजदूरों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है.
14 दिनों तक मजदूरों को किया क्वारंटाइन
डॉ. रोहित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 15 से 20 लोग जयपुर से आए हैं. उनके थर्मल स्कैनिंग के लिए यहां 12 लोग आए हुए हैं. मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग की गई, जिसमें सभी मजदूर का भी टेंपरेचर ज्यादा नहीं पाया गया. सभी नॉर्मल है. सभी को क्वारंटाइन करने के लिए बोल दिया गया है. उन सब से पूछताछ भी की गई किसी में कोई लक्षण भी नहीं है. कोरोना के इसीलिए फिलहाल एहतियातन के तौर पर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है. अगर कोई जरूरत होगी तो आगे के लिए सैंपल भी भेजा जाएगा.
जो राजस्थान के प्रवासी मजदूर हैं जनपद अलीगढ़ के, उन में से 12 लोग आज यहां आए शिवदान सिंह इंटर कॉलेज में एक बस के जरिए. 12 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. जो हॉल है उन्हें उसमें रोका गया है. और उनकी बाकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी.
अंजनी कुमार, एसडीएम, इगलास, अलीगढ़