अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने घर में सो रहे 50 वर्षीय बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. आरोपी युवक ने पुलिस के डर से घटना के तुरंत बाद अपने ही घर में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है. साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सोते हुए बुजुर्ग के सिर पर डंडे से वार कर हत्या
घटना थाना टप्पल कस्बा के मोहल्ला गंज इलाके की है. जहां पर बुजुर्ग वीरपाल उम्र 55 वर्ष अपने घर पर सो रहा था. तभी मोहल्ले में ही रहने वाला पवन नाम का युवक सुबह के समय बुजुर्ग के घर में घुस गया और सोते हुए बुजुर्ग के सिर पर डंडे से कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात की सूचना मृतक बुजुर्ग के परिजनों ने पुलिस को दी. घटना के बाद पुलिस को देख आरोपी युवक पवन अपने घर में घुस गया और फांसी पर झूल गया.