उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ः ममता सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पश्चिम बंगाल सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. दरअसल, बीते दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक आरएसएस कार्यकर्ता समेत उसके परिवार की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई थी.

ममता सरकार की बर्खास्तगी की मांग.

By

Published : Oct 12, 2019, 6:40 AM IST

अलीगढ़ः पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में आरएसएस कार्यकर्ता समेत उसके परिवार की गला रेत कर हत्या के विरोध में, राष्ट्रवादी संगठनों के लोगों ने एडीएम सिटी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है. इन लोगों की मांग है कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को तत्काल बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाय.

अलीगढ़ में ममता सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन.

सामाजिक संगठन आहुति के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में आरएसएस कार्यकर्ता और उसके आठ साल के अबोध बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी गई. यह पश्चिम बंगाल में कोई पहली घटना नहीं थी. अभी तक सैकड़ों हिंदुओं को वहां मौत के घाट उतार दिया गया.

पढ़ेंः-इगलास विधानसभा उपचुनाव: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
अशोक चौधरी ने बताया कि हिंदू परिवारों के घर लूटे जा रहे हैं. उनकी मां बहनों के साथ बलात्कार किया जा रहा है. उनके साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. देश के हिंदू समाज में इस सारी घटना को लेकर भयंकर आक्रोश है. यह आक्रोश देश की शांति के लिए खतरा ना बने, इसलिए उन्होंने महामहिम् से ज्ञापन में मांग की है कि, वहां तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाया जाये.

आज यहां पर एक ज्ञापन राष्ट्रवादी विचार मंच के द्वारा दिया गया है. पश्चिम बंगाल में जनपद मुर्शिदाबाद में जो घटनाक्रम हुई है, उस घटना के संबंध में ज्ञापन दिया गया है. इनकी मांग यह है, कि वहां पर सरकार को बर्खास्त किया जाए. जो ज्ञापन दिया है यह महामहिम् राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित है जो कि वहां पर प्रेषित कर दिया जाएगा.
-राकेश कुमार मालपाणी, एडीएम सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details