उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर घटना के सवाल से बचती नजर आईं महिला आयोग की सदस्य, कहा-सरकार मदद पहुंचाएगी - पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस अलीगढ़

अलीगढ़ में राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनीं लेकिन ललितपुर में थाने पीड़िता के साथ हुई घटना पर कुछ भी बोलने से बचती रहीं.

etv bharat
राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी

By

Published : May 5, 2022, 5:21 PM IST

अलीगढ़ :जिले में राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनीं. उन्होंने बताया कि पीड़ित महिलाओं का समझौता हो जाए और घर बस जाएं, इस पर जोर रहता है. हालांकि ललितपुर में थाने पीड़िता के साथ हुई घटना पर कुछ भी बोलने से बचती रही. हालांकि बोलते-बोलते उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष के समर्थन में हूं और सरकार पीड़िता को मदद पहुंचाएगी.

राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी

राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने ललितपुर दुष्कर्म मामले में कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं, चंदौली में पुलिस द्वारा बहनों को पीटने के सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं हो सकता. थाने में कौन पीटता है. राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ललितपुर की घटना से जुड़े सवाल से बचती नजर आईं. उन्होंने कहा कि वह अपने जिलों की बात करेंगी. दूसरे जिले की बात उन्हें नहीं पता है. इसलिए इस बारे में कोई जवाब नहीं दे पाएंगी.

पढ़ेंः ललितपुर गैंगरेप मामले में सियासत तेज़, शिवपाल, प्रियंका ने बोला योगी सरकार पर हमला

उन्होंने कहा कि सरकार हमारी है और हम जिन जिलों में जाते हैं, वहां के बारे में पूछे. उसके बारे में जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि जो पीड़ित हैं, उसके समर्थन में हैं. महिला का उत्पीड़न हो रहा हो, उसकी सुनवाई न हो रही हो तो उस पर आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए. मीना कुमारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा मदद पहुंचाई जाएगी. उन्होंने बताया कि उनके पास हापुड़, बागपत, बुलंदशहर और अलीगढ़ जिले हैं. यहां की घटनाओं के बारे में ही बता सकती हैं. उन्होंने कहा कि हम महिलाओं की समस्याएं सुनने के लिए तैयार रहते हैं और निष्पक्ष होकर के दोनों पक्षों की सुनते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details