अलीगढ़ :जिले में राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनीं. उन्होंने बताया कि पीड़ित महिलाओं का समझौता हो जाए और घर बस जाएं, इस पर जोर रहता है. हालांकि ललितपुर में थाने पीड़िता के साथ हुई घटना पर कुछ भी बोलने से बचती रही. हालांकि बोलते-बोलते उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष के समर्थन में हूं और सरकार पीड़िता को मदद पहुंचाएगी.
राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने ललितपुर दुष्कर्म मामले में कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं, चंदौली में पुलिस द्वारा बहनों को पीटने के सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं हो सकता. थाने में कौन पीटता है. राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ललितपुर की घटना से जुड़े सवाल से बचती नजर आईं. उन्होंने कहा कि वह अपने जिलों की बात करेंगी. दूसरे जिले की बात उन्हें नहीं पता है. इसलिए इस बारे में कोई जवाब नहीं दे पाएंगी.