उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'अलीगढ़ महायोजना 2031' में दिखेगी शहर के विकास की नई तस्वीर - meeting for aligarh master plan 2031

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में नगर निगम के जवाहन भवन में नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने एक बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अलीगढ़ महायोजना 2031 को लेकर सामाजिक संगठनों, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा की.

'अलीगढ़ महायोजना 2031'
'अलीगढ़ महायोजना 2031'

By

Published : Nov 28, 2020, 10:25 AM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ महायोजना 2031 को लागू करने के लिए शुक्रवार को शहर के बुद्धिजीवियों से सुझाव मांगे गये. नगर निगम के जवाहर भवन में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने सामाजिक संगठनों, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों से अलीगढ़ महायोजना को लेकर चर्चा की.

जवाहर भवन में हुई चर्चा.

नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि परियोजना पूरी होने पर प्राधिकरण अगले 5 साल में शहर में विकास की नई परिभाषा लिखेगा. अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर, थर्मल पॉवर प्लांट, जेवर एयरपोर्ट, फ्रेंट कॉरिडोर, नेशनल एक्सप्रेस वे, राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर आदि विकास की राह पर है. इससे इलाके में इंडस्ट्रियल गतिविधियां बढ़ेंगी. इस मौके पर दिल्ली की कंसलटेंट कंपनी ने अलीगढ़ महायोजना 2031 का विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया. 2031 तक अगर इस मास्टर प्लान को जमीन पर लागू किया जाएगा तो अलीगढ़ में विकास का नया मॉडल दिखेगा.

2031 में मेट्रो का भी ध्यान रखें

अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह की पहल पर मास्टर प्लान 2031 के लॉन्च होने से पहले जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों के सुझाव आमंत्रित करने को सराहा गया है. अलीगढ़ महापौर मोहम्मद फुरकान ने कहा कि दिल्ली-जीटी रोड पर को और डेवलेप किया जाए. अलीगढ़ शहर विधायक संजीव राजा ने कहा कि मास्टर प्लान 2031 में मेट्रो का भी ध्यान रखा जाए. अलीगढ़ में आने वाले ग्राहकों को प्राथमिकता दी जाए.

अलीगढ़ महायोजना 2031 की दी जानकारी

अलीगढ़ महायोजना 2031 का प्लान ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ सर्विसेज कंपनी तैयार कर रही है. इस मौके पर कंपनी के कंसलटेंट संतोष चौधरी, रेशमा, सुरेश और अजय ने अलीगढ़ महायोजना की जानकारी दी. महायोजना 2031 का मुख्य उद्देश्य 'मेरा शहर मेरी पहचान' है. कंसल्टेंट संतोष चौधरी ने बताया कि अलीगढ़ शहर में ताला उद्योग, मीट फैक्ट्री, ग्रीन बेल्ट, मल्टी लेवल पार्किंग, कूड़ा निस्तारण, आईटी सेक्टर, रेजीडेंशियल एरिया, इंडस्ट्रियल एरिया, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, जाफरी ड्रेन का विकास, अपार्टमेंट, रेंटल हाउसिंग, डिजास्टर सिस्टम को प्रभावी बनाने के साथ स्लम एरिया, दिल्ली-जीटी रोड का सुंदरीकरण, एटा-कानपुर के लिए बाईपास, आलू किसानों के लिए इंडस्ट्री की स्थापना, फूड पार्क जोन, फूड प्रोसेसिंग जोन, ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना, सॉलिड वेस्ट निस्तारण को प्रभावी बनाया जाएगा.

पांच सालों में दिखेगा विकास का नया रुप

इस मौके पर प्रेम रंजन सिंह ने कहा अलीगढ़ वासियों का सौभाग्य है कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार ने अलीगढ़ को एक के बाद एक महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात दी है. उन्होंने बताया कि डिफेंस कॉरिडोर, थर्मल पॉवर प्लांट, जेवर एयरपोर्ट, रीजनल रेल कॉरीडोर, नेशनल गंगा एक्सप्रेस वे, राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना के पूरे होने पर निश्चित रूप से आने वाले 5 सालों में अलीगढ़ में विकास की नई परिभाषा व नया रूप दिखाई देगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान मास्टर प्लान 2021 समाप्त होने जा रहा है और वर्तमान मास्टर प्लान के समाप्त होने तथा नए मास्टर प्लान के लागू होने तक की अवधि में जन सहभागिता और जनप्रतिनिधियों के बहुमूल्य सुझाव के आधार पर मास्टर प्लान 2031 को अंतिम रूप दिया जाएगा.

लोगों ने महायोजना पर दिए सुझाव

अलीगढ़ महायोजना 2031 के एक दिवसीय कार्यशाला में लोगों ने सुझाव भी दिये. इस कार्यशाला में आहुति से अशोक चौधरी ने अवैध कॉलोनियों पर प्रतिबंध, शौचालय की व्यवस्था, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्यता के साथ-साथ गेट बंद कॉलोनी के स्थान पर मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट बनाने का सुझाव दिया है. वहीं पर्यावरणविद रंजन राणा ने फाइकस के स्थान पर पार्कों में आम, नीम, बरगद के पेड़ लगाए जाने पर जोर दिया है. वहीं ग्रीन बेल्ट डेवलपमेंट में फैक्ट्रियों को बंद करने का सुझाव दिया है. व्यापारी नेता ओपी राठी ने महानगर की सड़कों को चौड़ा करने तथा बड़े नालों को कवर करने का सुझाव दिया है. वहीं प्रवीण आर्य ने महानगर की सभी पोखर को गहरा करने का सुझाव दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details