उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: घर-घर जाकर मेडिकल टीम करेगी लोगों की जांच

यूपी के अलीगढ़ में कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए प्रशासन ने विशेष कदम उठाया है. प्रशासन जनपद के हर घर में टीम भेजकर लोगों की जांच करवाएगा.

aligarh today news
घर-घर जाकर की जाएगी जांच

By

Published : Apr 12, 2020, 2:46 PM IST

अलीगढ़: प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अभी तक जनपद में कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला था, लेकिन हाल ही में फिरोजाबाद से आए एक जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह

रविवार को जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि जनपद के हर घर में मेडिकल टीम भेजकर परिवार के सभी सदस्यों की जांच व स्क्रीनिंग होगी.

खांसी जुकाम, बुखार के लक्षण मिलने पर सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा जायेगा. इस टीम में राजस्व, पुलिस, अधिकारी, आशा बहुएं, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और प्राइमरी स्कूल के अध्यापक शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details