अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मेडिकल की छात्राओं ने शनिवार शाम को सुरक्षा के मुद्दे को लेकर कुलपति आवास का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया. छात्राओं का कहना था कि एएमयू के अजीजुल निशा हॉस्टल की छात्राओं को पैदल चलकर लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिसके चलते उनके साथ चैन स्नैचिंग और छेड़खानी की घटनाएं होती है. ऐसे में उनकी मांग है कि अजीजुल निशा हॉस्टल से पीछे का गेट खुलवाया जाए.
दरअसल, पिछले दिनों मेडिकल की छात्राओं के साथ चैन स्नैचिंग और छेड़खानी की घटनाएं हुईं. इसके चलते छात्राओं में रोष है. उन्होंने आज अपनी मांगों को लेकर कैंपस स्थित कुलपति आवास पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही अजीजुल निशा हॉस्टल से पीछे का गेट खुलवाने की मांग की है. इतना ही नहीं छात्राओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगी.