अलीगढ़:जिले में अमोनिया रिसाव गैस कांड के मुख्य आरोपी बसपा नेता हाजी जहीर को जमानत मिल गई है. हाजी जहीर अब तक फरार था. वहीं, बसपा नेता ने 2 नवंबर को आत्मसमर्पण किया था. अब सत्र न्यायालय ने बसपा नेता को जमानत दे दी है. एक दिन पहले विशेष सचिव ने मीट फैक्ट्री में गैस रिसाव घटना के संदर्भ में सख्त कार्यवाही के आदेश दिए थे.
29 सितंबर को रोरावर क्षेत्र में अल दुआ मीट फैक्ट्री में अमोनिया के रिसाव से 59 मजदूर बेहोश हो गए थे. फैक्ट्री मालिक हाजी जहीर सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें 6 नामजद आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, इनको पहले जमानत दे दी गई. जबकि, मीट फैक्ट्री मालिक और बसपा नेता हाजी जहीर पुलिस की पकड़ से दूर थे. वहीं, अब अल दुआ मीट फैक्ट्री में हुए गैस रिसाव के आरोपी और फैक्ट्री मालिक हाजी जहीर को सत्र न्यायालय से जमानत मिली है.
अमोनिया गैस लीकेज कांड में मीट फैक्ट्री मालिक व बसपा नेता हाजी जहीर को जमानत - Meat factory owner Haji Zaheer
अलीगढ़ में अल दुआ मीट फैक्ट्री में हुए गैस रिसाव के आरोपी और फैक्ट्री मालिक हाजी जहीर को जमानत मिली है. बता दें कि इस अमोनिया गैस लीकेज कांड में लगभग 59 मजदूर बेहोश हो गए थे.
इसे भी पढ़े-सपा के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में BJP, सुनिए रामपुर उपचुनाव पर क्या बोली जनता
इस घटना के संदर्भ में शासन ने कमिश्नर की अध्यक्षता में 3 लोगों की जांच कमेटी नियुक्त की थी. कमेटी ने फैक्ट्री में हुई लापरवाही को उजागर करते हुए शासन को इस मामले की रिपोर्ट भी भेजी थी. इस पर उत्तर प्रदेश शासन से तीन बिंदुओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. अल दुआ मीट फैक्ट्री में पहले भी हादसे हो चुके हैं लेकिन, अपनी पहुंच और धनबल के चलते मीट निर्यातक और बसपा नेता हाजी जहीर बचते रहे हैं.
यह भी पढ़े-माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे के बाद कोर्ट ने साले की रिमांड भी बढ़ाई