अलीगढ़:शहर के प्रमुख मीट फैक्ट्री संचालक हाजी जहीर के भांजे और नाती को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर इलाका पुलिस के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है. घटना थाना बन्नादेवी क्षेत्र के उदला इलियासपुर मोड़ की है.
गुरुवार सुबह करीब 11 बजे थाना बन्नादेवी क्षेत्र के उदला इलियासपुर मोड़ पर शहर के प्रमुख मीट कारोबारी हाजी जहीर के भांजे फराज और नाती अशरफ को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. आनन-फानन में पुलिस ने दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. घायल सुबह कार द्वारा घर से मीट फैक्ट्री जा रहे थे. पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं.