अलीगढ़ःअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मौलाना आजाद लाइब्रेरी के पास बुधवार को फायरिंग से हड़कंप से मच गया. दो गुटों के बीच हुई फायरिंग से एमबीबीएस की एक छात्रा को गोली लगी है. गंभीर हालत में छात्रा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी के पास बुक स्टाल के पास गोली चलने से जेएन मेडिकल कॉलेज की MBBS की छात्रा अनिका को गोली लगी है. जिसे जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. मौके पर थाना सिविल लाइन पुलिस और एएमयू प्राक्टर की टीम पहुंच गई है.
एएमयू कैंपस में फिर फायरिंग, रास्ते से गुजर रही MBBS छात्रा को लगी गोली, एक आरोपी गिरफ्तार - MBBS student shot in AMU campus
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पास दो गुटों के बीच फायरिंग हुई. इस फायरिंग में एमबीबीएस छात्रा को गोली लग गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 6, 2023, 5:28 PM IST
|Updated : Dec 6, 2023, 6:00 PM IST
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से सूचना प्राप्त हुई थी. दो छात्रों के बीच लड़ाई हो रही थी, इसी दौरान वहां से गुजर रही छात्रा को पांव में चोट लगने की सूचना मिली. छात्रा ने ने गन शॉट बताया है. इस घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी सिटी ने बताया कि सुसंगत धाराओं में थाना सिविल लाइन में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही इसमें विधिक कार्रवाई की जाएगी. छात्रा खतरे से बाहर है. मेहताब नाम के युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. अधिकारी मौके पर हैं और शांति है. एएमयू कैंपस में तमाम सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी होने के बावजूद भी कैंपस में घटनाएं रुक नहीं रही है. इससे पहले भी फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया गया.
इसे भी पढ़ें-एएमयू कैंपस में फायरिंग, छात्र के पैर में गोली लगने के बाद मचा हड़कंप