अलीगढ़ : जनपद में कोरोना का कहर जारी है. वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मौलाना आजाद लाइब्रेरी को गुरुवार से बंद कर दिया गया है. अगले आदेश तक लाइब्रेरी बंद रहेगी. एएमयू प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यह फैसला लिया है. फरवरी में मौलाना आजाद लाइब्रेरी को दस महीने बंद रखने के बाद फरवरी 2021 में खोला गया था. लेकिन फिर कोरोना संक्रमण के बाद एशिया की बड़ी लाइब्रेरी में शुमार मौलाना आजाद लाइब्रेरी को छात्रों के लिए बंद कर दिया गया है.
एएमयू प्रशासन ने लिया फैसला
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने फैसला लिया है. मौलाना आजाद लाइब्रेरी को कल से बंद किया जा रहा है. इससे पहले ही हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को घर लौटने के लिए कहा जा चुका है.
कोरोना की मार! AMU की मौलाना आजाद लाइब्रेरी बंद - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की मौलाना आजाद लाइब्रेरी को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बंद कर दिया गया है. इससे पहले ही हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को घर लौटने के लिए कहा जा चुका है.
AMU की मौलाना आजाद लाइब्रेरी बंद
एएमयू की प्रवेश परीक्षा भी हो चुकी है स्थगित
एएमयू में होने वाली प्रवेश परीक्षा को भी स्थगित किया गया है. जेएन मेडिकल कालेज की ओपीडी भी 15 अप्रैल सं बंद करने का फैसला लिया जा चुका है. वहीं कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलाव पर मौलाना आजाद लाइब्रेरी को फिर से बंद करने का निर्णय लिया गया है.