उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में आरएसएस पदाधिकारी को गोली मारने वाले आरोपियों के घर से बाइक बरामद

अलीगढ़ में आरएसएस पदाधिकारी पर हमला करने वाले आरोपियों के घर से पुलिस ने बाइक बरामद की है. हालांकि, आरोपी अभी फरार हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है.

आरएसएस पदाधिकारी मामला
आरएसएस पदाधिकारी मामला

By

Published : Dec 19, 2022, 12:04 PM IST

आरएसएस पदाधिकारी मामले में आरोपियों के घर से बाइक बरामद

अलीगढ़: आरएसएस पदाधिकारी पर हमले के आरोपियों तक पुलिस पहुंच गई है. पुलिस ने जारी फोटोग्राफ के आधार पर दोनों की पहचान आशीष वर्मा और राजू वर्मा के रूप में की है. आरोपी कमरा लेकर सासनी गेट इलाके में रह रहे थे. आरोपियों के घर से लूटी हुई बाइक बरामद की गई है. हालांकि, अभियुक्त अभी फरार हैं. पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. इस घटना को लेकर पुलिस ने आरोपियों के पोस्टर जारी किए थे. घटना में प्रयुक्त गाड़ी की तलाश करने के लिए फुटेज जारी कर सर्विलेंस टीम के इनपुट से 200 से अधिक सीसीटीवी चेककर फुटेज कलेक्ट करते हुए अपराधियों के ठिकाने की सटीक जानकारी की गई.

16 दिसंबर को आरएसएस पदाधिकारी नवनीत को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी थी और बाइक व बैग लूट कर फरार हो गए थे. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि इस घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. उसके आधार पर फोटो भी निकलवाकर सोशल मीडिया पर जारी किया. एसएसपी ने बताया कि 200 से ज्यादा कैमरे देखे गए. लोगों से सूचना मिलने पर इनकी पहचान सासनी गेट इलाके के साईं वाटिका इलाके में रहना पाया गया.

इन दोनों की पहचान कानपुर के रहने वाले आशीष और राजू वर्मा के रूप में हुई. इनके द्वारा लूटी गई बाइक बरामद कर ली गई है. वहीं, लूट में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी की नंबर प्लेट बदली गई थी. उसे पुलिस ने बरामद किया है. एसएसपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है. नवनीत मथुरा क्षेत्र में आरएसएस के नगर कार्यवाह भी हैं.

यह भी पढ़ें:अलीगढ़ में आरएसएस नगर कार्यवाह को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर


ABOUT THE AUTHOR

...view details