उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

अलीगढ़ में डॉक्टर की लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की मौत

By

Published : Oct 8, 2022, 8:06 AM IST

अलीगढ़: जिले के थाना अतरौली इलाके के चंदन हॉस्पिटल में शुक्रवार देर रात डॉक्टर की लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि डिलीवरी के बाद प्रसूता को ठंडा पानी पिलाया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. महिला ने ऑपरेशन के बाद बच्चे को जन्म दिया था. बच्चा सकुशल है. वहीं, हगामें को देखते हुए अस्पताल के बाहर देर रात तक फोर्स तैनात रही.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनकपुरी की रहने वाली पिंकी को प्रसव पीड़ा होने पर चंदन अस्पताल में भर्ती कराया गया. ऑपरेशन के बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया था. लेकिन, ऑपरेशन के बाद पिंकी की हालत बिगड़ने लगी. परिजनों का कहना है कि डॉक्टर के कहने पर उसे ठंडा पानी पिलाया गया. इसके बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई. वहीं, जब डॉक्टर से महिला को देखने के लिए कहा गया तो वह दूसरे मरीज को देखने में व्यस्त हो गए.

परिजनों ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-गोंडा जिला महिला अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला मौत, परिजनों ने की तोड़फोड़

हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए और प्रसूता पिंकी की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. वहीं, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई. देर रात तक परिजन अस्पताल पर जुटे रहे. परिजनों ने हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़े-प्रसूता की मौत पर बवाल, रायबरेली कलेक्ट्रेट परिसर में नाराज परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details