उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में दहेज के लिए नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या - महिला की गला दबाकर हत्या

अलीगढ़ में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद ससुरालीजन मौके के फरार हो गए.

लीगढ़ में दहेज के लिए नवविवाहिता की मौत पर उसके भाई ने कही ये बातें..
लीगढ़ में दहेज के लिए नवविवाहिता की मौत पर उसके भाई ने कही ये बातें..

By

Published : Oct 20, 2022, 5:17 PM IST

अलीगढ़: इगलास कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या (Newlyweds murdered by strangulation) करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपी ससुरालीजन मौके से फरार हो गए. इस मामले में मायके वाले दहेज के लिए हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में अब तक तहरीर नहीं दी गई है.

बता दें कि इगलास थाना क्षेत्र (Iglas Police Station) के मई गांव में एक विवाहिता को दहेज के लिए गला घोंटकर हत्या का मामला आया है. जहां मृतक महिला के भाई भगवान सिंह का आरोप है कि उसकी बहन की शादी 2 साल पहले हुई थी. ससुरालीजन तभी से दहेज की मांग कर रहे थे. कई बार उनकी मांग पूरी होने के बाद वे कार की मांग और करने लगे. मांग पूरी न होने पर गुरुवार को उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई. वहां से हमारी बुआ के लड़के ने हम लोगों को सूचना दी. जब हम मौके पर पहुंचे तो उसके ससुरालीजन सबूत मिटाने के लिए उसका अंतिम संस्कार करने के लिए ले जा रहे थे. हम लोगों को वहां पर देखकर सभी लोग मृतका का शव मौके से छोड़कर फरार हो गए. इसकी सूचना हम लोगों ने थाने पर दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

अलीगढ़ में दहेज के लिए नवविवाहिता की मौत पर उसके भाई ने कही ये बातें..
इगलास थाना प्रभारी (Iglas Police Station) विजय कुमार के मुताबिक गुरुवार को क्षेत्र के मई गांव में एक महिला की गला दबाकर हत्या करने की सूचना पुलिस को मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में मृतका के परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.यह भी पढ़ें-प्रेमिका को लेने ससुराल पहुंचा प्रेमी हुआ असफल तो दोनों ने लगाई आग, प्रेमिका की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details