उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज लोभियों की हैवानियत का कहर, पिटाई से बेसुध विवाहिता ने मांगा पानी तो पिलाया पेट्रोल - aligarh crime news

अलीगढ़ जिले में दहेज लोभी ससुरालीजनों ने एक विवाहिता की बेरहमी से पिटाई की. पिटाई से बेसुध विवाहिता ने जब पीने के लिए पानी मांगा तो दहेज लोभियों ने उसे पेट्रोल पिला दिया. फिलहाल पीड़ित विवाहिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 29, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 7:24 PM IST

अलीगढ़:उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन दहेज उत्पीड़न के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला अलीगढ़ जिले के अकराबाद थाना क्षेत्र का है, जहां दहेज के लिए ससुरालीजनों ने एक विवाहिता को तड़पा-तड़पा कर मारा. जब विवाहिता ने पीने के लिए पानी मांगा तो उसे पेट्रोल पिला दिया. यही नहीं विवाहिता ने जब घर से भागने का प्रयास किया तो गड़ासे से प्रहार कर उसे घायल कर दिया गया. विवाहिता ने दो लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

दरअसल, अलीगढ़ जिले के अकराबाद थाना क्षेत्र में शादी के ढाई साल बाद दहेज के लिए एक विवाहिता को ससुरालीजनों द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. पीड़ित विवाहिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर उसके साथ आए दिन मारपीट करते हैं. सास, ससुर, भांजी, मौसी और पति आदि सभी लोग उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. ससुर आए दिन उसके साथ छेड़खानी करता है. छेड़खानी का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है.

पीड़ित विवाहिता ने आरोप लगाया कि ससुरालीजनों द्वारा बुधवार को उसे इतना पीटा गया कि वह बैठ तक नहीं पा रही है. उसने जब ये बात अपने पति को बताई तो पति उल्टा उसे ही मारने-पीटने लगा. विवाहिता ने बताया कि घर में कुंडी लगाकर डंडों से उसकी पिटाई की गई. इस दौरान ससुरालीजनों द्वारा उसे तड़पा-तड़पा कर मारा गया. जब उसने पीने के लिए पानी मांगा तो उसे पेट्रोल पिला दिया गया. ससुरालीजनों ने जब हैवानियत की हद पार कर दी तो विवाहिता ने घर से भागने की कोशिश की. इस दौरान पैर पर गड़ासे से प्रहार कर उसे घायल कर दिया गया. गड़ासे से हमला करते हुए जब मोहल्ले वालों ने देख लिया तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के आने से पहले ही ससुरालीजन मौके से फरार हो गए. पीड़ित विवाहिता ने सुनील और यशपाल नाम के व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है, जो मौके से फरार हो गए थे.

इसे भी पढ़ें:-लव मैरिज से नाराज थे भाई, थाने के सामने बहन को उतारा मौत के घाट

गुरुवार को मायके वाले पीड़ित विवाहिता को चारपाई पर लिटा कर थाने ले आए और ससुरालीजनों पर कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अकराबाद थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घटना में पति व ससुर को गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

Last Updated : Jul 29, 2021, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details