अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर फेरों से पहले दूल्हा अपनी दुल्हन को लिए बिना ही बारात लेकर लौट गया. कन्या पक्ष ने दूल्हे समेत उसके परिवार वालों के खिलाफ थाने पर लिखित शिकायत की है. तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.
मामला अलीगढ़ जिले के अंतर्गत छर्रा थाना इलाके के गांव का है. यहां की युवती का रिश्ता उजागर सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी नगला मेहताब नई आबादी खैर रोड अलीगढ़ के साथ तय हुआ था. बारात रविवार को आई थी. बारात का लड़की पक्ष के लोगों ने स्वागत किया और बैंड बाजे की धुन पर बारातियों ने जमकर नृत्य किया. बारात चढ़त के बाद वधू पक्ष के लोगों ने सभी बारातियों को सम्मान के साथ खाना खिलाया, लेकिन फेरों की रस्म से पहले ही वर पक्ष की तरफ से अतिरिक्त दहेज देने का प्रस्ताव रखा गया.
कुछ देर तक दोनों पक्ष के बीच सुलह कराने का प्रयास किया गया पर बात नहीं बनी. जिसके बाद वर पक्ष दहेज की मांग पूरी न होने पर बारात वापस ले गया. वहीं अब इस मामले में वधू पक्ष की तरफ से दूल्हा समेत उसके परिजनों के खिलाफ थाना छर्रा में तहरीर दी गई है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दुल्हे और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.