उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बटेश्वर मेले में आगरा के आदेश ने जीती मैराथन, मिला एक लाख का इनाम...

आगरा के बटेश्वर मेले में मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री ने फीता काटकर किया. यह मैराथन आगरा के आदेश यादव ने जीती. उन्हें एक लाख रुपये का इनाम दिया गया.

बटेश्वर मेले में मैराथन का आयोजन.
बटेश्वर मेले में मैराथन का आयोजन.

By

Published : Nov 11, 2021, 9:24 PM IST

आगराः आगरा जनपद के ब्लॉक बाह क्षेत्र में तीर्थ धाम बटेश्वर मेले में जिला पंचायत की ओर से मैराथन का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. यह मैराथन आगरा के आदेश यादव ने जीती. उन्हें एक लाख रुपये का इनाम दिया गया.

गौरतबल है कि कार्तिक माह में सैकड़ों वर्ष पुराने पशु एवं लोक मेले का तीर्थ धाम बटेश्वर में जिला पंचायत आगरा की ओर से आयोजन किया जा रहा है. यहां पशु मेला संपन्न होने के बाद अब लोक मेले की तैयारियां चल रहीं है. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है.

आगरा के बटेश्वर मेले में मैराथन का आयोजन किया गया.

गुरुवार को जिला पंचायत की ओर से मैराथन का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा मंजू भदोरिया ने फीता काटकर किया.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में जीका वायरस के तीन और मरीज मिले, अब इस अस्पताल में होगा इलाज...

मैराथन में कई जिलों के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रतियोगिता कस्बा बाह के हरिप्रसाद राजाराम इंटर कॉलेज से शुरू होकर बटेश्वर के मुख्य द्वार पर समाप्त हुई. यह दूरी करीब नौ किलोमीटर थी.

मैराथन में प्रथम स्थान आगरा के गांव बुढ़ाना निवासी आदेश यादव को मिला. दूसरे स्थान पर हाथरस के दिनेश गोंडा और तृतीय स्थान पर मध्य प्रदेश के कुलदीप रहे.

प्रथम विजेता को एक लाख, द्वितीय विजेता को 21 हजार और तृतीय विजेता को 11 हजार रुपये दिए गए. साथ में प्रतीक चिह्न भी दिए गए. सभी प्रतिभागियों का नेताओं ने उत्साह बढ़ाया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details